ग्रीष्मकालीन अभिरुचि शिविर का किया निरीक्षण
करौली राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ के तत्वाधान में आयोजित ग्रीष्मकालीन अभिरुचि शिविर मांटेसरी इंग्लिश मीडियम पब्लिक स्कूल पांडे का कुआं का सी ई ओ स्काउट अनिल गुप्ता ने निरीक्षण कर शिविर की व्यवस्थाओं को जांच कर आवश्यक निर्देश प्रदान किए। शिविर प्रभारी मुकेश सारस्वत ने बताया कि ग्रीष्मकालीन अभिरुचि शिविर का संचालन राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ करौली के तत्वाधान में किया जा रहा है। जिसमें बच्चे कंप्यूटर, नृत्य, चित्रकला, मेहंदी, ढोलक, सिलाई, ब्यूटीशियन व सॉफ्ट टॉयज सहित विभिन्न विधाएं सीख रहे हैं। वहीं प्रार्थना सत्र में नैतिक शिक्षा व विभिन्न मनोरंजक गतिविधि बाल गीत और प्रोजेक्टर के माध्यम से दक्ष प्रशिक्षक मुकेश सारस्वत की ओर से प्रशिक्षण दिया जा रहा है। साथ ही कंप्यूटर में कल्पेश, चित्रकला में अनीता शर्मा,नृत्य में मानसी शर्मा, मेहंदी में शालू शर्मा की ओर से प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिसमें 150 से अधिक बच्चे भाग ले रहे हैं।
अभिरुचि शिविर के दौरान स्वच्छता के महत्व को इंगित करते हुए स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने भाग लिया। जिसमें प्रथम स्थान साधना अग्रवाल व चंचल प्रजापत, द्वितीय स्थान कनिष्का मीना और तृतीय स्थान गुनगुन गुप्ता व दिव्यांशी मीणा ने प्राप्त किया। विजेता छात्र -छात्राओं को सीईओ स्काउट अनिल गुप्ता की ओर पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। विद्यालय के निदेशक देवेंद्र कुमार शर्मा ने शिविर में उपलब्ध कराई गई व्यवस्थाओं के लिए सराहना की।