राइंका हिंसरियाखाल के छह छात्रों ने की छात्रवृत्ति परीक्षा उत्तीर्ण
कीर्तिनगर के समीपवर्ती राजकीय इंटर कॉलेज हिंसरियाखाल के 6 छात्र-छात्राओं ने छात्रवृत्ति परीक्षा उत्तीर्ण कर सफलता हासिल की है। इसमें भारत सरकार की एनएमएमएसएस छात्रवृत्ति में 4 छात्र-छात्राएं, डा. शिवानंद नौटियाल छात्रवृत्ति में एक छात्र और श्रीदेव सुमन छात्रवृत्ति में एक छात्रा शामिल है। छात्र-छात्राओं की इस उपलब्धि पर विद्यालय के शिक्षकों और अभिभावकों ने खुशी जताई है।
विद्यालय के शिक्षक डा. हर्षमणि पांडेय ने बताया कि डा. शिवानंद नौटियाल छात्रवृत्ति में प्रियांशु गैरोला को सफलता मिली है। प्रियांशु को उत्तराखंड सरकार प्रतिवर्ष 18 हजार रुपये अगले चार सालों तक छात्रवृत्ति के रूप में प्रदान करेगी। एनएमएमएसएस छात्रवृत्ति में वन्दना रावत, आयुष कुमार, अभिषेक कान्त और दिव्यांजलि ने सफलता प्राप्त की है। इन छात्र-छात्राओं को प्रतिवर्ष 12 हजार रुपये की छात्रवृत्ति अगले चार सालों तक मिलेगी। छात्रा निशा पंवार ने श्रीदेव सुमन छात्रवृत्ति परीक्षा उत्तीर्ण की है। इस छात्रा को भी उत्तराखंड सरकार प्रतिवर्ष 12 हजार रुपये की छात्रवृत्ति अगले चार सालों तक देगी। विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष रामदयाल तथा समस्त सदस्यों और खंड शिक्षा अधिकारी श्रीकान्त पुरोहित ने बच्चों की इस उपलब्धि पर खुशी जताते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।