शतरंज मैच का फाइनल अमान और शिवानी ने जीता
अल्मोड़ा। जगत सिंह बिष्ट राजकीय होटल मैनेजमेंट, कैटरिंग संस्थान अल्मोड़ा के वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन कैरम, शतरंज, बैडमिंटन आदि प्रतियोगिताएं हुई। शतरंज का फाइनल मैच ग्रीन हाउस के अमान हुसैन और रेड हाउस के विपुल भाकुनी के बीच खेला गया। ग्रीन हाउस के अमान हुसैन ने जीत हासिल की।
छात्रा वर्ग का फाइनल मैच यलो हाउस की शिवानी कनवाल और ब्लू हाउस की पूजा के बीच खेला गया। यलो हाउस की शिवानी कनवाल ने जीत हासिल की। छात्राओं के बैडमिंटन प्रतियोगिता का फाइनल मैच रेड हाउस की काजोल और ग्रीन हाउस की सुगंधा के मध्य खेला गया, जिसमें सुगंधा ने फाइनल मैच जीत लिया। छात्रों का फाइनल मैच ग्रीन हाउस के अमान हुसैन और रेड हाउस के राहुल ललोत्रा के बीच खेला गया, जिसमें अमान हुसैन ने फाइनल अपने नाम किया। कैरम प्रतियोगिता के पहले सेमीफाइनल मैच में यलो हाउस के मयंक राना ने ग्रीन हाउस के गौरव नेगी को, दूसरे सेमीफाइनल मैच में रेड हाउस के आकाश रावत ने ब्लू हाउस के नीरज बोरा को पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। संस्थान के खेलकूद प्रभारी धीरेंद्र सिंह मर्तोलिया ने विद्यार्थियों को खेलों के महत्व की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पढ़ाई के साथ ही विद्यार्थियों को खेलों में भी भाग लेना चाहिए। प्रतियोगिता के आयोजन में विजय प्रताप सिंह, प्रवक्ता भानु प्रताप सिंह, भरत पांडे, डॉ. नीलम परिहार, सुरभि जोशी, दिगपाल रैंसवाल, दिनेश जोशी आदि ने सहयोग दिया।