अधिकारियों के नहीं आने पर सदस्यों ने जताई नाराजगी
क्षेत्र पंचायत रिखणीखाल की बैठक में सड़क, पेयजल के मुद्दे छाए रहे। बैठक में जनप्रतिनिधियों ने अधिकारियों की उपस्थिति कम होने पर नाराजगी जताते हुए अनुपस्थित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। कहा कि अधिकारियों के न आने से जनसमस्याओं का समाधान नहीं हो पा रहा है।
ब्लाक प्रमुख रिखणीखाल मनोहर देवरानी की अध्यक्षता में आयोजित क्षेत्र पंचायत की बैठक में सर्वप्रथम पिछली बैठक की कार्रवाई की पुष्टि की गई। सदस्यों ने कहा कि क्षेत्र में बन रही कई सड़कों की गुणवत्ता पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। सदस्यों की शिकायत के समाधान के लिए जब पीएमजीएसवाई और लोनिवि के अधिकारियों को पुकारा गया तो दोनों ही विभागों के अधिकारी अनुपस्थित मिले। इस पर सदस्यों ने नाराजगी जताते हुए अनुपस्थित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। सहायक जिला पंचायत राज अधिकारी नितिन नौटियाल ने सदस्यों की मांग पर दोनों विभागीय अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की संस्तुति जिलाधिकारी से की। जल जीवन मिशन की चर्चा के दौरान कई सदस्यों का कहना था कि विभाग ने जल जीवन मिशन के तहत गांवों में पाइप तो बिछा दिए हैं, लेकिन स्रोत से न जुड़ने के कारण पाइप महज शोपीस बने हुए हैं। इस मौके पर खाद्य सुरक्षा योजना, शिक्षा, चिकित्सा और बाल विकास आदि पर भी चर्चा की गई। क्षेत्र पंचायत प्रमुख मनोहर देवरानी ने अधिकारियों को एक सप्ताह में समस्याओं के समाधान के निर्देश दिए। बैठक का संचालन कलावती बिष्ट ने किया।