अस्पताल क्रमोन्नत:लालसोट उप जिला हॉस्पिटल अब जिला अस्पताल में क्रमोन्नत
लालसोट राज्य सरकार ने बजट घोषणा के अनुसार लालसोट जिला हॉस्पिटल को जिला हॉस्पिटल में क्रमोन्नत करने के आदेश जारी कर दिए हैं। जिला हॉस्पिटल के अनुरूप अतिरिक्त पदों व बेड की स्वीकृति जारी कर दी गई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.सुभाष बिलोनिया ने बताया कि चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा के प्रयासों से मुख्यमंत्री बजट घोषणा की क्रियान्विति में यह स्वीकृति जारी की गई है।
उन्होंने बताया कि लालसोट जिला चिकित्सालय के लिए 50 बैड की वृद्धि की स्वीकृति जारी की गई है। साथ ही अनेक अतिरिक्त पद भी स्वीकृत किए गए हैं। इनमें वरिष्ठ विशेषज्ञ, कनिष्ठ विशेषज्ञ, वरिष्ठ चिकित्साधिकारी, चिकित्साधिकारी, उपनियंत्रक, नर्सिंग अधीक्षक, नर्स प्रथम श्रेणी, द्वितीय श्रेणी, फार्मासिस्ट, रेडियोग्राफर, लैब टेक्निशियन, ईसीजी टेक्निशियन, फिजियोथेरेपिस्ट, सहायक प्रशासनिक अधिकारी, कनिष्ठ लेखाकार, कनिष्ठ सहायक, वार्ड ब्वाय तथा सफाई कर्मचारी के पद स्वीकृत किए गए हैं।