क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए तीन दिवसीय कैंप
रुद्रप्रयाग जिला क्रिकेट एसोसियेशन द्वारा सीनियर पुरुष वर्ग के क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए तीन दिवसीय कैम्प का आयोजन किया है। खेल मैदान अगस्त्यमुनि में आयोजित कैम्प का उद्घाटन पूर्व राज्य मंत्री (दर्जाधारी) अशोक खत्री ने किया। अपने सम्बोधन में उन्होंने सभी प्रतिभागियों को अनुशासित रहकर, खेल के प्रति समर्पण के साथ आगे बढ़ने का आह्वान किया। कहा कि आज खेल को भी रोजगार का जरिया बनाया जा सकता है। उन्होंने जिला क्रिकेट एसोसियेशन की इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि निश्चित ही इससे न केवल जनपद में क्रिकेट को बढ़ावा मिलेगा बल्कि दूर दराज के संसाधन विहीन खिलाड़ी को भी अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिल सकेगा। जिला क्रिकेट एसोसियेशन के अध्यक्ष कमलेश जमलोकी ने बताया कि बीसीसीआई के निर्देशानुसार क्रिकेट एसोसियेशन ऑफ उत्तराखण्ड (सीएयू) के तत्वावधान में जिला क्रिकेट एसोसियेशन द्वारा सीनियर वर्ग की टीम चयन हेतु ट्रायल कम लीग प्रतियोगिता का आयोजन किया। चयन प्रक्रिया को पारदर्शी बनाकर तीन चरणों में आयोजित किया। जिससे हर खिलाड़ी को प्रदर्शन हेतु पूरा अवसर मिल सके। पहले चरण में ट्रायल के आधार पर 36 खिलाड़ियों का चयन किया गया। जिसके बाद तीन टीम बनाकर उनके बीच लीग मैच आयोजितकिए गये। लीग मैचों में प्रदर्शन के अनुसार 25 खिलाड़ियो का चयन किया गया। जिनका तीन दिवसीय कैम्प आयोजित किया जा रहा है। कैम्प सम्पन्न होने के बाद टीम का चयन किया जायेगा। जो जून माह में देहरादून में होने वाली अन्तर्जनपदीय लीग में जनपद का प्रतिनिधित्व करेगी। उन्होंने बतायाकि अभी तक जनपद से रणजी ट्रॉफी के लिए हर्षितबिष्ट, मुश्ताक अली टी ट्वन्टी केलिए राकेश कण्डारी तथा सीके नायडू ट्राफी के लिए प्रतीक पंवार का चयन हो चुका है। जो कि जनपद के लिए गर्व की बात है। जिला क्रिकेट एसोसियेशन ने बहुत कम समय एवं न्यून संसाधनों के बाबजूद जनपद के खिलाड़ियों के लिए बेहतर मंच तैयार किया है। जिसका परिणाम है कि हर आयु वर्ग में जनपद के खिलाड़ी प्रदेश स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं। कार्यक्रम में सांसद प्रतिनिधि श्रीनन्द जमलोकी, नपं सभासद चन्द्रशेखर बेंजवाल, रामचन्द्र गोस्वामी, व्यापार संघ अध्यक्ष नवीन बिष्ट, एसोसियेशन के कोषाध्यक्ष सुरेन्द्र राणा, वरिष्ट सदस्य त्रिभुवन बिष्ट, दीपक रावत, मनवर नेगी आदि सहित कई लोग रहे।