प्राथमिक शिक्षकों ने डीईओ से की लंबित समस्याओं के निस्तारण की मांग
उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ की विकासनगर, कालसी और चकराता ब्लॉक इकाई के पदाधिकारियों ने जिला शिक्षाधिकारी प्रारंभिक शिक्षा से मुलाकात कर उन्हें शिक्षकों की समस्याओं से अवगत कराया। साथ ही समस्याओं जल्द निराकरण नहीं होने पर शिक्षकों ने नाराजगी भी जताई।
गुरुवार को शिक्षकों को डीईओ राजेंद्र सिंह रावत को बताया कि पछुवादून के विकासनगर, कालसी और चकराता ब्लॉक के प्राथमिक, उच्च प्राथमिक विद्यालयों में लंबे समय से शिक्षकों की कमी बनी हुई है। कई विद्यालय एक-एक शिक्षक के सहारे संचालित हो रहे हैं, जिससे पठन पाठन प्रभावित होता है। शिक्षकों ने बताया कि जनपद स्तर पर वरिष्ठता सूची समय पर अपडेट नहीं होने से कई शिक्षक पदोन्नति से वंचित रह जाते हैं। इसके साथ ही कई अन्य व्यावहारिक समस्याएं भी सामने आती हैं। बताया कि तीनों ब्लॉक में कोटिकरण के दौरान कई विसंगतियां सामने आई हैं। गत वर्ष के कोटिकरण की तुलना में इस वर्ष कई विद्यालयों की श्रेणी बदल दी गई है। इसके साथ ही तबादला ऐक्ट में एक साल की सेवा तीन माह की सेवा के समतुल्य विषय पर भी चर्चा की गई। लंबे समय से चयन, प्रोन्नत वेतनमान संबंधी प्रकरण लंबित होने पर शिक्षकों ने नाराजगी जताई। प्राथमिक सहायक से प्राथमिक प्रधानाध्यापक पद पर पदोन्नति जल्द नहीं होने से भी शिक्षक नाराज दिखे, उन्होंने जल्द पदोन्नति प्रक्रिया शुरू करने की मांग की, जिससे कि सभी शिक्षकों को सेवाकाल में पदोन्नति का लाभ मिल सके। विज्ञान वर्ग के प्राथमिक सहायक से उच्च प्राथमिक सहायक पद पर पदोन्नति किए जाने की मांग भी रखी। कहा कि विभागीय तकनीकी खामियों के चलते जिन शिक्षकों से रिकवरी की प्रक्रिया शुरू की गई थी, उसे कोर्ट के आदेश के अनुसार जल्द स्थगित कर दिया जाना चाहिए। इसके साथ ही शिक्षकों ने रुके हुए देयकों के भुगतान समेत अन्य लंबित समस्याओं के जल्द निस्तारण की मांग की है। प्रतिनिधि मंडल में जिला उपाध्यक्ष गंभीर कश्यप, प्रचार मंत्री मुकेश कुमार, ब्लॉक मंत्री कमल सुयाल, कोषाध्यक्ष मधु पटवाल, कालसी अध्यक्ष राकेश राणा, रणवीर चौहान, चकराता ब्लॉक मंत्री संजय राठौर, हरि सिंह, जाकिर हुसैन आदि शामिल रहे।