Fri. Nov 22nd, 2024

लीग मैच फाइनल की विजेता बनीं हल्द्वानी क्रिकेटर्स टीम

हल्द्वानी। जिला नैनीताल क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से आयोजित जिला लीग का फाइनल मैच रणजी खिलाड़ी सौरभ रावत की शतकीय पारी की बदौलत हल्द्वानी क्रिकेटर्स टीम ने जीत लिया। सौरभ रावत को मैन आफ द मैच और कार्तिक जोशी को मैन ऑफ द सीरीज का खिताब मिला।

बृहस्पतिवार को कमलुवागांजा स्थित जीएनजी क्रिकेट एरीना में फाइनल मुकाबला हल्द्वानी क्रिकेटर्स क्लब और हल्द्वानी कोल्ट्स क्रिकेट एकेडमी के बीच हुआ। फाइनल मैच में हल्द्वानी क्रिकेटर्स के कप्तान सुरेंद्र कोरंगा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। टीम ने निर्धारित 50 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 359 रन बनाए। रणजी खिलाड़ी सौरभ रावत ने 13 चौके और छह छक्के की मदद से 123 रन बनाए। सौरभ सिंह ने चार चौके और चार छक्के की मदद से 58 रन बनाए। हल्द्वानी कोल्ट्स के लिए अंकित चंदोला ने तीन विकेट, कार्तिक तिवारी ने दो विकेट लिए। जवाब में हल्द्वानी कोल्ट्स क्रिकेट एकेडमी की पूरी टीम 31 ओवर में 154 रन पर सिमट गई और 205 रन से मैच हार गई। टीम के लिए सबसे ज्यादा 36 रन अर्जुन कुमार ने बनाए। हल्द्वानी क्रिकेटर्स के लिए करन फर्त्याल ने चार विकेट, पृथ्वी ने तीन विकेट लिए।

मुख्य अतिथि भारतीय ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव और सीएयू के सचिव महिम वर्मा ने विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी और पुरस्कार वितरण किया। मैच के अंपायर मो. इकरार और मनोज टकवाल जबकि स्कोरर पवन राणा और नीरज पनेरू रहे।
इस मौके पर सीएयू के कार्यवाहक कोषाध्यक्ष दीपक मेहरा, सीईओ मोहित डोभाल, अरुण नेगी, अर्जुन नेगी, आर्यन जुयाल, जिला नैनीताल क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव धीरज खरे, उपाध्यक्ष विनय साह, कोषाध्यक्ष कमल पपनै, संयुक्त सचिव जगदीश बोरा, राजू नेगी, संयुक्त सचिव विकास पांडे, कोऑर्डिनेटर किशन अनेरिया, अमित बिष्ट, लीला कांडपाल, हर्ष गोयल, सुरेश सोनियाल, नूर आलम, राहुल पवार, गजेंद्र रावत, नवीन टम्टा, अमित कांडपाल आदि थे। संचालन हेमंत बिष्ट ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *