Fri. Nov 22nd, 2024

हंगामेदार बीडीसी बैठक में अधिकारियों को जवाब देना हो गया मुश्किल

द्वाराहाट (अल्मोड़ा)। द्वाराहाट ब्लॉक की बीडीसी बैठक हंगामेदार रही। बैठक में दूूनागिरी उद्यान की बदहाली पर जमकर बहस हुई। विभागीय अधिकारियों से इसके लिए नीति बनाने की मांग उठाई गई। पानी, बिजली सहित तमाम समस्याओं पर सदस्यों ने जमकर हंगामा काटा। सदस्यों के सवालों पर कई अधिकारी बगलें झांकते नजर आए।

ढाई साल बाद हुई क्षेत्र समिति की बैठक में उद्यान, जल संस्थान, जल निगम, विद्युत, लोकनिर्माण, कृषि, वन, स्वास्थ्य, सिंचाई, शिक्षा, खाद्य, स्वास्थ्य आदि विभागों पर चर्चा हुई। ब्लाक प्रमुख दीपक किरौला की अध्यक्षता में हुई बैठक में सदस्यों ने अपने अपने क्षेत्रों की समस्याओं को रखा। जल जीवन मिशन के कार्यों पर सवाल खड़े किए। कहा कि जगह-जगह पेड़ों की लॉपिंग न होने के कारण तारों के झूलने का खतरा बना हुआ है। सदस्यों ने उद्यान विभाग के दूनागिरी गार्डन की दुर्दशा को प्रमुखता से उठाया। उन्होेंने कहा कि 256 एकड़ भूमि में फैले उद्यान से लाखों की आय होती है। वर्तमान में यह उद्यान कर्मचारियों का वेतन तक नहीं निकाल पा रहा है। उन्होंने उद्यान कार्यालय और गोदाम ब्लॉक मुख्यालय में खोलने की मांग उठाई। अदरक, हल्दी का बीज पर्याप्त मात्रा में नहीं मिलने पर सदस्यों ने आक्रोश जताया। ज्येष्ट प्रमुख नंदिता भट्ट ने कहा कि अदरक के स्थान पर अद्दू का बीज वितरित कर दिया गया। छानागोलू डैम का कार्य समय पर पूरा नहीं होने पर भी जमकर हंगामा हुआ। बैठक में विधायक मदन बिष्ट भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *