Fri. Nov 22nd, 2024

खेलो मास्टर्स गेम्स के विजेताओं को किया सम्मानित

जिला मुख्यालय में खेल इंडिया के तहत खेलो मास्टर्स गेम्स के राष्ट्रीय फुटबाल विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि पालिकाध्यक्ष यशपाल बेनाम ने स्वर्ण व कांस्य पदक विजेता पांच खिलाड़ियों को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि जनपद पौड़ी के खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीत देश व प्रदेश में जनपद पौड़ी का नाम रोशन कर रहे हैं।

नगर पालिका सभागार में आयोजित सम्मान समारोह में पालिकाध्यक्ष यशपाल बेनाम ने राष्ट्रीय फुटबाल प्रतियोगिता में उत्तराखंड की टीम से बेहतर प्रदर्शन करने पर जिले के 40 प्लस वर्ग में शामिल डा. राम सिंह नेगी, राकेश मोहन बलोदी (कांस्य पदक) और 50 प्लस वर्ग में सुरेंद्र सिंह रावत, विमल सिंह रावत व कमल सिंह रावत (स्वर्ण पदक) को सम्मानित किया। खेलो मास्टर्स गेम्स फाउंडेशन ऑफ उत्तराखंड के महासचिव विरेंद्र सिंह रावत ने बताया कि राष्ट्रीय खेलो मास्टर्स गेम्स-2022 दिल्ली के त्यागराज स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में हुए थे, जिसमें उत्तराखंड की टीम 40 प्लस और 50 प्लस की फुटबाल टीम ने प्रतिभाग किया था। उन्होंने बताया कि 22 वर्ष के इतिहास में उत्तराखंड की टीम ने पहली बार राष्ट्रीय स्तर पर पदक झटके हैं। कहा कि 40 प्लस की टीम ने तमिलनाडु को हराकर तीसरा स्थान प्राप्त किया था। टीम के कोच कमल सिंह रावत थे। जबकि 50 प्लस टीम ने फाइनल मैच में दिल्ली को हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। प्रतियोगिता में बेस्ट प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब कमल सिंह रावत को दिया गया था। इस दौरान वीरेंद्र सिंह रावत ने राष्ट्रीय फुटबाल खिलाड़ी सुरेंद्र सिंह रावत को खेलो मास्टर्स गेम्स फाउंडेशन में जिला पौड़ी का महासचिव नियुक्त किया। इस अवसर पर योगेंद्र पटवाल, सत्य देव सिंह रावत, कमल उप्रेती, राजेंद्र रावत, गोपाल चौहान, सुदर्शन नेगी, कमल नेगी, रविंद्र सिंह नेगी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *