नशामुक्ति को निकाली रैली
त्यूणी: सरकार एवं उच्च शिक्षा निदेशालय के निर्देशन में सीमांत क्षेत्र के पंडित शिवराम राजकीय महाविद्यालय त्यूणी के छात्र-छात्राओं ने नशामुक्ति को जागरूकता रैली निकाली। इस दौरान प्राचार्य प्रोफेसर अंजना श्रीवास्तव ने महाविद्यालय के सभी विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने और इसका सेवन नहीं करने की शपथ दिलाई। प्राचार्य ने कहा नशे के बढ़ते दुष्प्रभाव से समाज दूषित हो रहा है। इससे बचने के लिए नशामुक्ति अभियान देशभर में चल रहा है। जिससे युवाओं का भविष्य सुरक्षित रह सके
जो होगा नशे का आदी उनके जीवन की होगी बर्बादी, जन-जन का यही संदेश नशामुक्त हो अपना देश.लिखे बैनर-पोस्टर के साथ राजकीय महाविद्यालय त्यूणी के छात्र-छात्राओं ने गुरुवार को प्राचार्य प्रोफेसर अंजना श्रीवास्तव व एनएसएस की कार्यक्रम अधिकारी डा. मीनाक्षी कश्यप के नेतृत्व में सामाजिक जागरूकता लाने को रैली निकाली। प्राचार्य ने कहा सरकार एवं उच्च शिक्षा निदेशालय के निर्देशन में बीते 30 अप्रैल को देहरादून से आओ गांव चलें उत्तराखंड को तंबाकू मुक्त करें.अभियान की शुरुआत हुई। राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत विश्व तंबाकू निषेध दिवस 31 मई को मनाया जाएगा। इसी क्रम में एक माह तक चलने वाले नशामुक्ति अभियान में प्रत्येक जूनियर, माध्यमिक, उच्च तकनीकि शिक्षा, प्राविधिक व विश्वविद्यालयों को तंबाकू मुक्त घोषित किया जाएगा। इसके अलावा नशे की रोकथाम को स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा, पुलिस व पंचायतीराज विभाग के संयुक्त तत्वावधान में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में टास्क फोर्स का गठन किया जाएगा। स्कूलों में प्रार्थना सभा में धूमपान निषेध की शपथ दिलाने के साथ जनपद, ब्लाक, तहसील व पंचायत स्तर पर जनप्रतिनिधियों के सहयोग से गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। जिससे आमजन को नशे के सेवन से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में अवगत कराया जा सके। वक्ताओं ने कहा समाज से नशाखोरी मिटाने को सभी को मिलकर संयुक्त प्रयास करने होंगे। जिससे नशामुक्ति अभियान को सफल बनाए जा सके। इस दौरान डा. राजेश कुमार, डा. मीनाक्षी कश्यप, डा. सतीश सेमवाल, डा. पवन रावत, डा. अजय वर्मा, डा. परवेज आलम, डा. आशीष बिजल्वाण, डा. शर्मिला, सचिन शर्मा, खुशीराम, संदीप तोमर, हुकम सिंह आदि मौजूद रहे।