सुविधा:सरकारी स्कूल में ढाई लाख की लागत से बनाई स्मार्ट क्लास
सिरोही राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल घरट में न्यूक्लियर पॉवर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड रावत भाटा की ओर से ढाई लाख की लागत से स्कूल में स्मार्ट क्लास बनाई है। राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल घरट में सरपंच धनाराम गरासिया की मौजूदगी में परियोजना अधिकारी कांतिलाल खत्री, अतिरिक्त सीबीइओ पिंडवाड़ा अजय कुमार माथुर ने संस्था में स्मार्ट क्लास की स्थापना का कार्यक्रम आयोजित किया।
संस्था प्रधानाचार्य भंवर गरासिया ने बताया कि पहली बार आदिवासी क्षेत्र में ढाई लाख की लागत न्यूक्लियर पॉवर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड रावत भाटा राजस्थान साइट की ओर से जिला परियोजना समग्र शिक्षा अभियान-सिरोही के मध्य एमओयू के आधार पर स्मार्ट क्लास के बारे में जानकारी दी।
इस मौके सरपंच ने बताया कि स्मार्ट क्लास की स्थापना से निजी स्कूलों जैसी पढाई अब नई आधुनिकता के साथ सरकारी स्कूल में भी मिलेगी। इस मौके अध्यापक मोतीलाल गरासिया, जगदीश प्रसाद रावल, वेलाराम गरासिया, कानाराम गरासिया, कानाराम, डुंगाराम, नाथाराम, छात्र सोनाराम गरासिया समेत एसडीएमसी के सदस्य मौजूद थे