नगरपालिका ने 86 पट्टाधारकों को दिए पट्टे, अब तक 803 पट्टों का हुआ वितरण
चिड़ावा नगरपालिका परिसर में शुक्रवार शाम को पट्टा वितरण कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पालिकाध्यक्ष सुमित्रा सैनी थी। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता ईओ जुबेर खान ने की। इस दौरान 86 पट्टा धारकों को पट्टा बांटा गया। पालिकाध्यक्ष सुमित्रा सैनी ने अपने हाथों से पट्टा सुपुर्द करते हुए सभी से अन्य समस्याओं को लेकर भी चर्चा की।
अब तक 803 पट्टे बांटे
ईओ जुबेर खान ने बताया कि आज वितरित किए गए 86 पट्टे मिलाकर अब तक चिड़ावा नगरपालिका 803 पट्टे बांट चुकी है। उन्होंने कहा कि अभियान के तहत नगरपालिका में आकर जमीन का मालिक वैधानिक कागजात पेश कर बेहद सस्ती दर पर पट्टा बनवा सकता है।
अभियान का उठाए फायदा
पालिकाध्यक्ष सुमित्रा सैनी ने कहा कि लोगों को अभियान का फायदा उठाना चाहिए। ऐसे मौके बार-बार नहीं आते। सरकार की उदार वादी नीति का लोगों को फायदा लेना चाहिए। इस दौरान पार्षद निखिल चौधरी, सत्यपाल जांगिड़, राकेश नायक, देवेंद्र सैनी, चरणसिंह सहित काफी संख्या में पट्टा धारक, उनके परिजन और गणमान्यजन मौजूद रहे।