फॉलोअप कैंप का हुआ आयोजन:शिविर में 21 पट्टे बांटे गए, लोगों की समस्या का मौके पर ही हुआ निस्तारण
निवाई ग्राम पंचायत ललवाड़ी में प्रशासन गांव के संग अभियान फॉलोअप कैंप का आयोजन हुआ। कैंप प्रभारी एसडीएम त्रिलोकचंद मीना रहे। सरपंच देवालाल गुर्जर ने बताया कि शिविर में 21 पट्टे, 30 अपना खेत अपना काम आवेदन फार्म, 10 पेंशन, 5 विकलांग, गैर खातेदारी से खातेदारी का एक आवेदन, 20 जॉब कार्ड जारी किए हैं। साथ ही लोगों की समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया गया। सरपंच मास्टर देवालाल ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा फॉलो अप कैंप लगाकर गरीब, असहाय व मजदूर लोगों की सेवा की जा रही है जो सराहनीय कदम है।
ये रहे मौजूद
इस दौरान नायब तहसीलदार बद्रीलाल चौधरी, सहायक अभियंता चिरंजीलाल बैरवा, सहायक अभियंता दिनेश कुमार, डॉ. नरेंद्र लोदवाल, डॉ. दिनेश बैरवा, सहायक अभियंता बीसलपुर विजयसिंह खटाना, पशु चिकित्सा अधिकारी ज्योति चौधरी, जगदीश नारायण जाट, छोटू लाल वर्मा, बहादुर सिंह, अमर सिंह, धीरज सिंह, नाथू सिंह, जोधराज सिंह, जमाल खां, कमरुद्दीन खां, लाल खां, हंसनू, सलीम, वकील, समसुदीनखान, रामजीलाल बैरवा आदि उपस्थित मौजूद रहे।