Mon. Nov 25th, 2024

पूर्व छात्रों ने विभाग को और बेहतर बनाने का दिया सुझाव

हरिद्वार : कन्या गुरुकुल परिसर के मनोविज्ञान विभाग में आनलाइन माध्यम से पूर्व छात्राओं के सम्मेलन का आयोजन किया गया। संचालक प्रो. श्यामलता जुयाल ने पूर्व छात्राओं से विभाग को और बेहतर बनाने के लिए सुझाव मांगे। अधिकांश छात्राओं ने इंटर्नशिप और परामर्श से संबंधित पाठ्यक्रमों को संचालित करने का सुझाव दिया। कुछ छात्राओं ने विभाग में हिदी में मनोविज्ञान की पुस्तकों की उपलब्धता में कमी की ओर भी इंगित किया। इस तरह का आयोजन दो वर्ष में एक बार आफ लाइन कराने का भी सुझाव दिया।

प्रो. जुयाल ने छात्राओं को बताया कि मनोविज्ञान विभाग अगले सत्र से गाइडेंस और काउंसलिंग का एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स प्रारंभ कर रहा है, जो छात्राओं के लिए बहुत उपयोगी है। उन्होंने छात्राओं से मनोविज्ञान के क्षेत्र में असीमित विकल्पों पर भी चर्चा की। आधुनिक शिक्षा के क्षेत्र में क्रांति लाने में स्कूल मनोविज्ञान पर विशेष जोर दे रहा है, जो किशोरावस्था की बहुत सारी जटिल समस्याओं का समाधान करता है। डा. सुनीता ने छात्राओं को कहा कि मनोविज्ञान की डिग्री के साथ छात्राओं के समक्ष पब्लिक और प्राइवेट हेल्थ केयर, एजुकेशन, मेंटल हेल्थ स्पो‌र्ट्स, सोशल वर्क, थेरेपी एंड काउंसलिग जैसे कई विकल्प हैं। यह भूमिकाएं सलाहकार, अनुसंधान-आधारित, उपचार-आधारित या चिकित्सीय हो सकती है। इसके अलावा मीडिया और अन्य रचनात्मक उद्योगों में नौकरियों सहित मनोविज्ञान स्नातकों के लिए कई विकल्प भी हैं। मनोविज्ञान की डिग्री के साथ इन विशिष्ट और गैर-विशिष्ट करियर का चुनाव कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि छात्राओं के सुझावों को भविष्य में परिसर में लागू करने का पूरा प्रयास किया जाएगा। कार्यक्रम में 50 छात्राओं ने प्रतिभाग किया। शोध छात्रा मेघा तरागी, रूपाली और मोनी सिंह ने भी विचार रखे

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *