Fri. Nov 15th, 2024

मुंबई के अग्रणी आइसक्रीम ब्रांड नेचुरल्स ने जबलपुर में अपना पहला आउटलेट खोला

जबलपुर: नेचुरल आइसक्रीम एक ऐसा नाम है जो हाई क्वालिटी वाली शानदार आइसक्रीम का पर्याय बन चुका है, और यह एक तेजी से विकसित होने वाली विविध कंपनी है। मुंबई की जुहू योजना में एकमात्र आउटलेट के रूप में श्री आरएस कामथ द्वारा 1984 में स्थापित यह ब्रांड पिछले 38 वर्षों में काफी लोकप्रिय हो चुका है। आज, यह कंपनी 140 से अधिक आउटलेट्स के साथ 35 से अधिक शहरों में मौजूद है और अपने शानदार इनोवेटिव फ्लेवर्स के लिए जानी जाती है।

नेचुरल्स ने पूरे देश के ग्राहकों को अपनी स्वादिष्ट आइसक्रीम पेश करके खुश कर दिया है, इन्होंने टेंडर कोकोनट, काला जामुन और मस्कमेलन जैसे फ्लेवर्स में महारत हासिल कर ली है। अब यह कंपनी मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले के लोगों को अपनी स्वादिष्ट आइसक्रीम का स्वाद चखाने के लिए तैयार है। शहर में अपने पहले आउटलेट के लॉन्च के साथ, इस ब्रांड का उद्देश्य आइसक्रीम प्रेमियों को अपनी शानदार आइसक्रीम के साथ लुभाना है। यह नया उद्यम मध्य प्रदेश में तीसरे सबसे बड़े शहरी समूह में सबसे लोकप्रिय आइसक्रीम ब्रांड की शुरुआत का प्रतीक है। वर्तमान में नेचुरल्स मध्य प्रदेश के इंदौर और भोपाल में मौजूद है। इसके उत्पादों को पूरे भारत में सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है, जहां सभी उम्र के लोग नेचुरल आइसक्रीम के इनोवेटिव फ्लेवर्स का आनंद लेने के लिए तत्पर हैं।

सिद्धांत कामथ, डायरेक्टर, नेचुरल आइसक्रीम कहते हैं, “जबलपुर में यह नया आउटलेट, शानदार विश्व स्तरीय आइसक्रीम की तलाश करने वाले ज्यादा से ज्यादा आइसक्रीम प्रेमियों को हमारे प्रतिष्ठित आइसक्रीम ब्रांड से परिचित कराने की हमारी रणनीति का हिस्सा है। हमें पूरी उम्मीद है कि हमारे इस नए आउटलेट के जरिए जबलपुर के लोग उसी स्तर की गुणवत्ता और स्वाद का आनंद ले सकेंगे, जिसके लिए नेचुरल आइसक्रीम को जाना जाता है।ष्

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *