Fri. Nov 15th, 2024

कोरेल इंडिया ने ‘आहार 2022- इंटरनेशनल फूड हॉस्पिटैलिटी फेयर’ में भाग लिया

मुंबई:  अमेरिका की सबसे पसंदीदा और भारत में व्यापक रूप से स्वीकृत, कोरेल ब्राण्ड्स एलएलसी किचनवेयर और टेबलवेयर या डिनरवेयर सेगमेंट में प्रमुख अंतर्राष्ट्रीय कंपनी है। भारत के एचओआरईसीए (होटल, रेस्टोरेन्ट एवं कैफे) सेक्टर में अपनी मौजूदगी को मजबूत करते हुए, कोरेल इंडिया ने हाल ही में 36वें ‘आहार- द इंटरनेशनल फूड एंड हॉस्पिटैलिटी फेयर’ में भाग लिया है। यह इंडिया ट्रेड प्रमोशन ऑर्गेनाइजेशन (आईटीपीओ), नई दिल्ली का एक प्रमुख ‘फूड एंड हॉस्पिटैलिटी’ एक्सपो है।

कोरेल साउथ एशिया के व्यवसाय प्रबंधक अमित श्रीवास्तव ने कहा, नये उत्पादों के लॉन्च से ‘आहार 2022’ में कोरेल की मौजूदगी निश्चित तौर पर फायदेमंद रही है। इससे हॉस्पिटैलिटी उद्योग के संभावित साझीदारों के साथ हमारे मजबूत सम्बंध बने हैं और खरीदारों को हमसे मिलने और अपने प्रतिष्ठानों के लिये संभावित श्रृंखला का मूल्यांकन करने की सुविधा मिली है।

स्टोन सफायर इंडिया के ग्लोबल वाइस प्रेसिडेंट संदीप सक्सेना ने कहा, एक अग्रणी ब्रांड के साथ उभरते भारत के परिवारों को चलाना एक चुनौती है जिसे लेने के लिए हम उत्साहित हैं, जिसे लेकर हम उत्साहित हैं। यह एक्सपो खरीदार और विक्रेता के बढ़ाने के लिये एक विश्वसनीय जगह देती है, जो फायदेमंद भागीदारी की खोज और एचओआरईसीए के क्षेत्र में कोरेल के भारत में उपयुक्त वितरण की हमारी योजनाओं के लिये बिलकुल सही है।
कोरेल इंडिया ने हाल ही में भारत में अपने एकमात्र इम्पोटर और डिस्ट्रीब्यूटर स्टोन सफायर इंडिया के साथ भारत के बाजार के लिये अपनी खास डिजाइनों पर ध्यान आकर्षित किया है। इस साल एक प्लेटफार्म के तौर पर ‘आहार’ के द्वारा, कोरेल ने अपनी टेबलवियर या डिनरवेयर रेंज 24-कैरेट गोल्ड रिम डिनरवेयर’ का खास लॉन्च भी किया। इसमें असली सोने की रिम वाली प्लेटों और कटोरियों के सेट के साथ ऐंबर रंग के मेज़रिंग कप्स और बेकवेयर का कलेक्शन मौजूद था, जिसकी एचओआरईसीए ट्रेड पार्टनर्स के बीच बेहद मांग है।

कोरेल अपने अत्याधुनिक 24 कैरेट गोल्ड रिम डिनरवेयर’ कलेक्शन और भारत के लिये खास कैटलॉग डिजाइनों के साथ प्रगति मैदान के हॉल 7 में मौजूद थे। इसके उत्पादों की बिक्री स्टोन सफायर इंडिया द्वारा देश के लगभग 1000 से ज्यादा अग्रणी आउटलेट्स पर की जाएगी। एचओआरईसीए कैटेगरी में करीब 20 करोड़ रूपये से ज्यादा का रेवेन्यू मिलने का अनुमान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *