ट्रंचिंग ग्राउंड में कंपोस्ट पिट तैयार करें: मेयर
मेयर अनिता ममगाईं ने गोविंद नगर स्थित ट्रंचिंग ग्राउंड में कंपोस्ट पिट तैयार करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि कूड़े के ढेर से बचने के लिए इसे केमिकल डालकर कंपोस्ट बनाया जाए।
रविवार को मेयर अनिता ममगाईं गोविंद नगर स्थित ट्रंचिंग ग्राउंड में पहुंची। उन्होंने अधिकारियों संग ट्रंचिंग ग्राउंड का निरीक्षण किया और कार्यदायी संस्था से विस्तृत जानकारी हासिल की। उन्होंने कंपोजिट पिट बनाने और केमिकल डालकर खाद बनाने के लिए निर्देशित किया। कहा कि इससे ट्रंचिंग ग्राउंड में कूड़े का ढेर नहीं लगेगा।
ट्रंचिंग ग्राउंड की तीन दशक पुरानी समस्या के निस्तारण के लिए लगातार वह प्रयासरत रही हैं, इसके सुखद परिणाम अब सामने हैं। कहा कि नगर निगम प्रशासन द्वारा सूखे एवं गीले कूड़े को अलग-अलग रखने के लिए चलाए जा रहे अभियान से लोगों में जागरुकता दिखाई देने लगी है। लाल पानी बीट के लिए टेंडर की प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है। 12 जून को टेंडर खुल जायेगा। इसके बाद लालपानी में पच्चीस फुट ऊंची चाहरदीवारी का काम भी दो माह के भीतर शुरू हो जायेगा। लाल पानी बीट में कार्य पूर्ण होने के बाद यह ट्रंचिंग ग्राउंड वहां शिफ्ट होगा