यात्री मेडिकल रिलीफ केंद्र का निरीक्षण
अपर जिलाधिकारी प्रशासन डा. एके बरनवाल ने रविवार को चारधाम यात्रा बस टर्मिनल कंपाउंड में यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। यात्री मेडिकल रिलीफ केंद्र का निरीक्षण कर स्वास्थ्य कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। दोपहर करीब 12 बजे यात्र बस टर्मिनल कंपाउंड पहुंचे एडीएम प्रशासन बरनवाल ने फोटो पंजीकरण केंद्र, रैन बसेरों का निरीक्षण किया। साथ ही यात्रा में संचालित बसों की स्थिति की जानकारी ली।
एडीएम प्रशासन ने यात्री सुविधा केंद्र में खुले यात्री मेडिकल रिलीफ केंद्र का भी निरीक्षण किया। स्वास्थ्य कर्मियों से यात्रियों को किन रोगों की शिकायत ज्यादा हो रही है, इसकी जानकारी ली। स्वास्थ्य कर्मियों ने बताया कि घुटनों में दर्द, थकान और सप्ताह भर से खांसी , जुकाम और हलके बुखार की शिकायत लेकर यात्री आ रहे हैं। चिकित्सीय परीक्षण और दवा देने के बाद उन्हें आराम करने की सलाह दी जा रही है।