Fri. Nov 22nd, 2024

सहगल स्पोट्र्स ने हैदराबाद को छह विकेट से दी मात, लखनऊ ने कैग दिल्ली पर 22 रन से दर्ज की जीत

 देहरादून: सहगल स्पोट्र्स दिल्ली ने दीपक और मयंक की अद्र्धशतकीय पारियों की बदौलत हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन को छह विकेट से मात दी। वहीं, दूसरे मुकाबले में लाइफ केयर लखनऊ ने कंट्रोलर एंड आडिटर जनरल (कैग) दिल्ली पर 22 रन से जीत दर्ज की।

38वें आल इंडिया गोल्ड कप क्रिकेट टूर्नामेंट में महाराणा प्रताप स्पोट्र्स कालेज में शनिवार को हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन व सहगल स्पोट्र्स दिल्ली के बीच मैच खेला गया। हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 40 ओवर में नौ विकेट खोकर 266 रन बनाए। जिसमें एम प्रत्यूष ने 130 रन की विस्फोटक पारी खेली। एचके सिन्हा ने 69 रन बनाए। विपक्षी टीम के वैभव अरोड़ा व मयंक रावत ने दो-दो विकेट हासिल किए। जवाब में सहगल स्पोट्र्स दिल्ली ने 35.2 ओवर में चार विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। टीम की ओर से दीपक खत्री ने 75, मयंक रावत ने नाबाद 72, अरसलान खान ने 51 व अनमोल शर्मा ने 33 रन की पारी खेली। हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन के अनिकेत रेड्डी ने तीन विकेट हासिल किए।

उधर, तनुष क्रिकेट एकेडमी में कैग दिल्ली व लाइफ केयर लखनऊ के बीच मैच खेले गए मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए लाइफ केयर लखनऊ ने 35.1 ओवर में सभी विकेट खोकर 205 रन बनाए। एकांश डोभाल ने 52, शिवा ङ्क्षसह ने 44, शिवम बंसल ने 40 व अब्दुल समद ने 29 रन बनाए। कैग के लिए आबिद मुश्ताक ने पांच, मुकेश कुमार व रितिक चटर्जी ने दो-दो विकेट चटकाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी कैग दिल्ली की टीम 38 ओवर में 183 रन बनाकर आउट हो गई। रितिक चटर्जी ने 69, अंकित कौशिक ने 44 व आर संजय ने 26 रन बनाए। लाइफ केयर लखनऊ के लिए प्रशांत भाटी ने चार विकेट चटकाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *