15 सदस्यीय टीम में रखेंगे पांच सुरक्षित खिलाड़ी
रुद्रप्रयाग: जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में पुरुष सीनियर वर्ग के खिलाड़ियों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर संपन्न हो गया है। कोच की सलाह पर 15 सदस्यीय समेत पांच सुरक्षित खिलाड़ी टीम में रखे जाएंगे। टीम जून माह में देहरादून में आयोजित होने वाली अंतर्जनपदीय लीग प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगी।
मुख्य अतिथि भाजपा जिला महामंत्री अनूप सेमवाल ने कहा कि ऐसे शिविर आपसी सामंजस्य के साथ ही सहभागिता की भावना को भी बढ़ावा देते हैं। भाजयुमो के जिला महामंत्री अनिल कोठियाल ने कहा कि जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए बेहतर अवसर मिल रहे हैं। जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष कमलेश जमलोकी ने बताया कि सीयू के निर्देशानुसार पुरुष सीनियर वर्ग में टीम चयन के लिए ट्रायल कम लीग प्रक्रिया की गई है। पहले ट्रायल के आधार पर 36 खिलाड़ियों की तीन टीम बनाकर उनके बीच लीग कराई गई। फिर 25 खिलाड़ियों को कैंप के लिए बुलाया गया। तीन दिवसीय कैंप में खिलाड़ियों ने बीसीसीआई के लेबल 2 केटेगरी के कोच गजेन्द्र सिंह रावत की देखरेख में खेल का प्रदर्शन किया। अब कोच की सलाह पर 15 सदस्यीय व पांच सुरक्षित खिलाड़ी टीम में रखे जाएंगे। टीम की घोषणा अंतर्जनपदीय लीग की तिथियां घोषित होने के बाद की जाएगी। बताया कि अब बालक अंडर 19 आयु वर्ग में टीम चयन की प्रक्रिया को प्रारंभ होगी। इसमें भी टीम चयन के लिए ट्रायल कम लीग का आयोजन किया जाएगा। 30 मई से इसके लिए पंजीकरण शुरू हो जाएंगे। पांच जून को खेल मैदान अगस्त्यमुनि में खिलाड़ियों का ट्रायल लिया जाएगा।