एनएमसी ने पैथोलॉजी व नेत्र विभाग का किया निरीक्षण
हल्द्वानी। राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी पीजी सीटों के नवीनीकरण व स्थायीकरण के लिए नेशनल मेडिकल कमीशन (एनएमसी) का निरीक्षण जारी है। मंगलवार को टीम ने पैथोलॉजी व नेत्र विभाग का ऑनलाइन निरीक्षण किया। इस दौरान अस्पताल व सर्जरी विभाग की व्यवस्थाओं से संबंधित मानकों को जांचा-परखा। संकाय सदस्यों के प्रमाण पत्र जांचे और उनसे ऑनलाइन वार्ता की। पीजी छात्रों की प्रयोगात्मक परीक्षाओं के बारे में भी जानकारी ली। पैथोलॉजी और नेत्र विभाग में पीजी की 3-3 सीटें हैं। निरीक्षण में एनएमसी को कहीं कोई कमी नहीं देखी गई। इसलिए इस निरीक्षण को राजकीय मेडिकल कॉलेज के लिए सफल माना जा रहा है। प्राचार्य डॉ. अरुण जोशी ने ने उम्मीद जताई कि एनएमसी की हरी झंडी मिलने के बाद राज्य में विशेषज्ञ चिकित्सकों की कमी पूरी होगी।