आईआईटीआरडीएफ के सीईओ बने संतोष कुमार
आईआईटी रुड़की विकास फाउंडेशन ने संतोष कुमार को अपना पहला सीईओ नियुक्त किया। कहा कि संतोष संस्थान के लिए अभिनव विज्ञान और प्रौद्योगिकी के लिए दीर्घकालिक विकास और आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए धन जुटाने के प्रयास का नेतृत्व करेंगे।
आईआईटी के निदेशक प्रो. अजीत चतुर्वेदी ने संतोष कुमार से आईआईटीआरडीएफ के नेतृत्व की आशा करते हैं। ताकि फाउंडेशन सभी संभावित हितधारकों के साथ दीर्घकालिक संबंध विकसित कर सके। फाउंडेशन और संस्थान मिलकर संस्थान से जुड़े अन्य भागीदारों के बीच संपर्क स्थापित करेंगे। फाउंडेशन पूर्व छात्रों, कॉरपोरेट आदि से जुड़ेगा। फाउंडेशन के बोर्ड में निदेशक प्रो. अजीत चतुर्वेदी अध्यक्ष, उप निदेशक प्रो. मनोरंजन परिदा, डीन वित्त एवं योजना प्रो. मुकट लाल शर्मा, प्रो. मनीष श्रीखंडे, प्रो. भोला राम गुर्जर, प्रो. पार्थ रॉय शामिल हैं। सीईओ संतोष कुमार धनबाद से केमिकल इंजीनियरिंग में स्नातक और एचईसी पेरिस से एक्जीक्युटिव एमबीए हैं। उनके पास पॉलीमर, मेटल और एफएमसीजी विनिर्माण क्षेत्रों में काम का अनुभव है। संतोष कुमार ने कहा कि वह आईआईटी रुड़की की टीम का हिस्सा बनकर सम्मानित महसूस कर रहे हैं।