आईटीएम के छात्रों ने दिए नए स्टार्टअप आईडिया
देहरादून। इंस्टीट्यूट आफ टैक्नोलाजी एंड मैनेजमेंट(आईटीएम) के आईटी के छात्रों ने नए नए स्टार्टअप आइडियाज दिए। इसके लिए सोमवार को संस्थान में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।
छात्रों ने विभिन्न प्रकार के साफ्टवेयर प्रोजेक्ट प्रजेंटेशन के माध्यम से अस्पताल, होटल, ब्लड बैंक, ट्यूरिजम सिस्टम, कम्प्यूटराईस्ड बैंकिंग आदि कैरियर काउंसिलिंग के लिए उपयोगी स्टार्टअप के बारे में बताया। विशेष रूप से एकता, रिया, सूरज पासवान ने अपनी प्रेजेन्टेशन के जरिए बताया कि कैसे मेडिकल में ओपीडी सिस्टम को ग्लोबल किया जा सकता है और दुनिया के किसी भी कोने से डाक्टरी परामर्श लिया जा सकता हैं। ये सभी प्रोजेक्ट आईटी डिपार्टमेंट के फैकल्टी शेखर सिन्हा, अभिनव कुमार, आशीष विश्वकर्मा, कविता डंगवाल और डॉली राना के मार्गदर्शन में हुए। संस्थान के चेयरमैन निशांत थपलियाल, रजिस्ट्रार रुचि थपलियाल, प्राचार्या डॉ अंजू गैरोला थपलियाल एवं निदेशक डॉ राकेश मोहन भट्ट ने सभी को शुभकामनाएं दीं।