आदेश:समीक्षा बैठक में अनुपस्थित रहने पर एसडीएम ने पालिका ईओ नोटिस जारी करने के दिए आदेश
टोंक उपखंड स्तरीय समीक्षा बैठक सोमवार को एसडीएम रामकुमार वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में सरकारी योजनाओं की क्रियांवितियों सहित जनसमस्याओं के प्रकरणों के निस्तारण संबंधी बिंदुओं पर चर्चा की गई। बैठक में पालिका ईओ की लगातार अनुपस्थिति से नाराज एसडीएम ने पालिका ईओ को नोटिस जारी करने व कार्यालय में उपस्थित रहने वाले दिनों की लिखित में जानकारी प्रस्तुत करने के आदेश दिए।
बैठक में दिव्यांग जनों को उपकरण वितरण करने के लिए बीडीओ को सात दिनों में सर्वे कराने व थानाधिकारी को रोजाना शहर में चल रहे सीसीटीवी केमरों की स्थिति की रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए। एसडीएम ने छतरेश्वर महादेव के रास्ते में सीसीटीवी केमरे लगाने के निर्देश दिए। बैठक में जल जीवन मिशन की उपलब्धियों की जांच की गई।