आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर:बहरावंडा में निशुल्क आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर में 92 मरीजों ने कराया उपचार
दौसा दुब्बी राजकीय आयुर्वेदिक औषधालय बहरावंडा में सोमवार को ब्लॉक स्तरीय आयुर्वेदिक निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया । शिविर प्रभारी वैध रमेश कोली ने दीप प्रज्वलित कर शिविर का शुभारंभ किया। चिकित्सा शिविर में सुबह से ही मरीजो की कतार लगी रही । 92 मरीजो ने उपचार लिया।
शिविर में आयुर्वेदिक विशेषज्ञ द्वारा परामर्श व दवा वितरण, योग परामर्श व स्वस्थ जीवन शैली पर चर्चा करते हुए आयुर्वेदिक दवा व रोग प्रतिरोधक क्षमता के लिए काढ़ा वितरण किया । शिविर में सुगर सहित अन्य जांच भी की गई । इस दौरान डॉक्टर विजेन्द सिंह गुर्जर,कम्पाउंडर सोहनलाल बैरवा,जगमोहन शर्मा, मोहन लाल, लष्मीनारायण , राजेश ,श्यामलाल, राजेश,सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।