क्षेत्र पंचायत की बैठक में अधिकारी रहे नदारद
बेड़ीनाग (पिथौरागढ़)। क्षेत्र पंचायत की बैठक में जिला और तहसील स्तरीय अधिकारियों के न आने पर क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि ये बैठक औपचारिकता मात्र रह जाती है। पिछली बैठकों की कार्यवाही पूरी नहीं की जा रही है। वहीं विधायक फकीर राम टम्टा के पहली बार विकासखंड की बीडीसी बैठक में आने पर ब्लॉक प्रमुख विनीता बाफिला, ग्राम प्रधानों और क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने जोरदार स्वागत किया।
क्षेत्र पंचायत की बैठक सोमवार को ब्लॉक प्रमुख विनीता बाफिला की अध्यक्षता में हुई। बैठक में बिजली, पानी, सड़क संबंधी समस्या के मुद्दे छाए रहे। क्षेत्र पंचायत सदस्य चारू पंत ने लोनिवि विभाग से गिनी चुनी सड़कों पर गड्ढों को ठीक से न भरने, वर्षायत रोड में बने पुलों पर रंग रोगन, लिंगुरानी चनकाना सड़क निर्माण कार्य, भुप्पी कार्की ने लोनिवि विभाग के कांडे किरौली के पास सड़क में गड्ढों का मामला उठाया। प्रधान सुकल्याड़ी मंगल सिंह ने एक सप्ताह पूर्व आपदा से क्षतिग्रस्त विद्यालय भवन में सुधारीकरण कराने की बात की। डॉ. सिद्धार्थ पाटनी सभी से स्वास्थ्य कार्ड बनाने की अपील की। चौकोड़ी और उडियारी गांव में पानी की योजना पूर्ण नहीं होने और बेड़ीनाग में चौथे दिन पानी मिलने का मामला सदन में रखा। इधर विधायक टम्टा ने जल संस्थान और जल निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रमुखता से समस्या का समाधान करने को कहा। जिले से एक मात्र जिलापंचायत राज अधिकारी बैठक में मौजूद रहने पर विधायक ने नाराजगी जताई। अनुपस्थित अधिकारियों का स्पष्टीकरण मांगा और अगली बैठक में सभी अधिकारियों को उपस्थित रहने के निर्देश दिए