विधायक ने बेस अस्पताल में भतीऱ् मरीजों का हाल जाना
हल्द्वानी। विधायक सुमित हृदयेश ने सोबन सिंह जीना बेस अस्पताल का सोमवार को निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने भर्ती मरीजों और उनके परिजनों से बातचीत कर इलाज की स्थिति का जायजा लिया।
विधायक सुमित हृदयेश ने बेस अस्पताल के ओपीडी, जनरल वार्ड, महिला वार्ड, बच्चा वार्ड, इमरजेंसी, फार्मेसी और डायलिसिस लैब की समस्याओं के बारे में जानकारी हासिल की। इस बीच मरीजों और उनके परिजनों ने भी अपनी-अपनी समस्याएं बर्ताइं। विधायक के साथ पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे। पता चला कि अस्पताल में डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ की भारी कमी है। वाहनों को खड़ा करने के लिए पर्याप्त पार्किंग नहीं है। इस मामले में विधायक ने सीएमएस डॉ. सविता ह्यांकी से बात की और व्यवस्था में सुधार के लिए उनसे सुझाव भी मांगे। लोगों ने विधायक से शिकायत की कि डायलिसिस फिल्टर का चार या पांच बार प्रयोग होना चाहिए लेकिन कर्मचारी उसका 12 से 15 बार प्रयोग कर रहे हैं। किडनी की समस्या से परेशान लोगों का डायलिसिस से उपचार किया जाता है। विधायक ने समस्या का हल कराने का आश्वासन दिया। विधायक के साथ कांग्रेस महानगर अध्यक्ष राहुल छिमवाल, प्रदेश उपाध्यक्ष हेमंत बगड्वाल, प्रदेश सचिव डॉ. मयंक भट्ट, शोभा बिष्ट, नरेश अग्रवाल, कौशलेंद्र भट्ट मौजूद थे।