आरोप:मालपुरा एसडीएम पर चेयरमैन सहित पार्षदों ने लगाए आरोप
टोंक मालपुरा एसडीएम सहित उनके निजी सहायक पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की मांग के तहत मालपुरा नगर पालिका चेयरमैन व कई पार्षदों एवं क्षेत्र के लोगों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौपा। साथ ही उन्होंने कार्रवाई नहीं किए जाने पर धरना, प्रदर्शन की चेतावनी भी दी है। मालपुरा नगर पालिका चेयरमैन आशा नामा व कई पार्षदों ने बताया कि अधिशासी अधिकारी सुरेंद्र कुमार मीणा ने नगर पालिका में कार्य ग्रहण करने के बाद पिछले 4 माह से लंबित 300 से अधिक पट्टों की पत्रावली का निस्तारण किया और 50 से अधिक नल, बिजली की एनओसी जारी की अन्य कार्य भी त्वरित गति से किए।
लेकिन उपखंड अधिकारी व उनके निजी सहायक को नगर पालिका के कार्य में बाधा डाल रहे हैं। एक अच्छे अधिकारी की छवि को खराब कर रहे हैं। उन्होंने उपखंड अधिकारी पर नगर पालिका के कर्मचारियों को धमकाए जाने एवं दबाव बनाने के आरोप लगाते हुए उनकी जांच कर कार्रवाई पर भी जोर दिया।