टीबी की जांच के लिए धारचूला, मुनस्यारी, डीडीहाट के अस्पतालों में लगेगी ट्रूनेट मशीन
पिथौरागढ़। डीडीहाट, धारचूला, मुनस्यारी विकासखंडों के अस्पतालों में ट्रूनेट मशीनें लगाई जाएंगी। ट्रूनेट से टीबी मरीजों की जांच हो सकेगी। ट्रूनेट मशीनें लगने के बाद टीबी के मरीजों को जांच के लिए भटकना नहीं पड़ेगा।
जिला क्षय रोग विभाग ने डीडीहाट, मुनस्यारी, धारचूला विकासखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (सीएचसी) में राज्य के क्षय रोग अधिकारी को ट्रूनेट मशीन लगाने के लिए प्रस्ताव भेजा है। अब इन तीनों स्थानों पर माइक्रोस्कोप से जांच की जा रही है। माइक्रोस्कोपिक जांच में संदेह होने पर आगे की जांच के लिए मरीजों के सैंपल पिथौरागढ़ भेजे जाते हैं, जिसमें जांच रिपोर्ट आने में समय लगता है। अब अस्पताल में ट्रूनेट मशीनें लगने के बाद जांच कुछ ही समय में जांच रिपोर्ट मिल जाएगी। महत्वपूर्ण बात यह है कि ट्रूनेट मशीन में टीबी की बीमारी की हर स्टेज की जांच भी की जा सकेगी।
डीडीहाट, मुनस्यारी, धारचूला में टीबी मरीजों की जांच के लिए ट्रूनेट मशीन लगाने का प्रस्ताव भेजा गया है। मशीन लगने के बाद मरीजों की जांच में आसानी होगी।
– डॉ. कुंदन कुमार, जिला क्षय रोग अधिकारी, पिथौरागढ़।