Wed. Apr 30th, 2025

प्रशासनिक स्वीकृतियां:डीएमएफटी के तहत 83 लाख रुपए की प्रशासनिक स्वीकृतियां जारी

टोंक जिला डिस्ट्रिक्ट मिनरल फाउण्डेशन ट्रस्ट (डीएमएफटी) की ओर से विभिन्न सरकारी स्कूलों में निर्माण, मरम्मत, विकास व क्रय कार्यों के लिए 83.29 लाख रुपयों की प्रशासनिक स्वीकृतियां जारी की गई है। प्रधान सुनीता गुर्जर ने बताया कि पूर्व उपमुख्यमंत्री और टोंक विधायक सचिन पायलट की अनुशंषा पर राउमावि मेहन्दवास में कक्षा-कक्ष निर्माण के लिए 7.43 लाख, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय भांची (देवली) टोक में दो नवीन कक्षा कक्ष निर्माण के लिए 12.00 लाख, कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय टोंक टाइप प्रथम में डाइनिंग टेबल व बैंच क्रय कार्य के लिए 80 हजार, कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय टोंक टाइप चतुर्थ में डाइनिंग टेबल व बैंच क्रय कार्य के लिए 80 हजार, राजकीय प्रवे० संस्कृत विद्यालय यज्ञ के बालाजी (आवासन मण्डल) में अतिरिक्त कक्षा कक्ष व चारदीवारी निर्माण के लिए 25 लाख व राजकीय महात्मा गांधी (अंग्रेजी माध्यम) विद्यालय में तीन कक्षा-कक्ष के लिए 25.29 लाख रुपए की प्रशासनिक स्वीकृतियां जारी की है। इस स्वीकृतियां जारी करने पर मदरसा बोर्ड राजस्थान सदस्य सऊद सईदी, नगर परिषद चेयरमैन अली अहमद, सरपंच संघ प्रदेश उपाध्यक्ष हंसराज फागणा ने हर्ष व्यक्त किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *