फ्रेंच ओपन फाइनल में पहुंचने वाली युवा खिलाड़ी बनी कोको गाफ, नंबर-1 खिलाड़ी इगा से सामना
जब आपके पास कुछ खोने को न हो तो कुछ पाने का दबाव कम हो जाता है और ऐसा ही कुछ हुआ 18 साल की अमेरिकी टेनिस खिलाड़ी कोको गाफ के साथ जो पहली बार ग्रैंड स्लैम के फाइनल में जगह बना चुकी हैं। सेमीफाइनल मैच में उन्होंने मार्टिना ट्रेविसान को 6-3 और 6-1 से सीधे सेटों में हराकर फ्रेंच ओपन के फाइनल में पहुंचने वाली सबसे कम उम्र की खिलाड़ी बनने का गौरव हासिल कर लिया।
2004 में मारिया शारापोवा के विंबलडन जीतने के बाद ग्रैंड स्लैमके फाइनल में पहुंचने वाली सबसे कम उम्र की खिलाड़ी हैं। शायद गाफ को भी यह उम्मीद नहीं थी कि वो फाइनल तक का सफर तय करेगी। इसलिए जीत के बाद वो थोड़ी नर्वस दिखी। उन्होंने कहा कि मैं नहीं जानती की मैच के बाद कैसे रिएक्ट करूं, मुझे शब्द नहीं मिल रहे हैं।
फाइनल में नंबर वन इगा स्वतेक से भिड़ेंगी
फाइनल में कोको गाफ का मुकाबला नंबर वन टेनिस खिलाड़ी इगा स्वेतेक से होगा। मैच को लेकर जब कोको गाफ से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि वो बिना किसी दबाव के खेलेंगी। उन्होंने कहा कि “बेशक यह ग्रैंड स्लैम का फाइनल मैच है लेकिन इसको लेकर मैं कोई तनाव नहीं ले रही”
उन्होंने कहा कि वो एक साधारण मैच की तरफ फाइनल में भी उतरेंगी। उन्होंने कहा कि अगर वो फ्रेंच ओपन जीत भी लेती हैं तो उनके जीवन में कुछ नहीं बदलेगा। जो उन्हें प्यार करते हैं वो करते रहेंगे चाहे वो ट्राफी जीते या नहीं।
इगा ने सेमीफाइनल मैच में रुस की टेनिस खिलाड़ी डारिया कासाकिना को हराकर फाइनल में जगह बनाई। उन्होंने सेमीफाइनल मैच में उन्हें 6-2 और 6-1 से सीधे सेटों में हराया