Sat. Nov 16th, 2024

एसएसजेएन कॉलेज में य फैकल्टी डेवलेपमेंट प्रोग्राम का शुभारंभ

एसएसजेएन कॉलेज के आन्तरिक गुणवत्ता प्रकोष्ठ की ओर से दो दिवसीय फैकल्टी डेवलेपमेंट प्रोग्राम का शुभारंभ किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सुनील कुमार बत्रा ने कहा कि जब सम्पूर्ण देश में लॉकडाउन था उस समय भी महाविद्यालय के प्राध्यापक साथियों ने बढ़-चढ़कर आनलाइन कंटेंट की रचना की। बताया कि आनलाइन शिक्षण के क्षेत्र में हमारा महाविद्यालय निरन्तर बदलती तकनीक के साथ स्वयं को समायोजित करने में पीछे नहीं रहेगा। कार्यक्रम के की-नोट स्पीकर विनय थपलियाल ने कहा कि यूजीसी की 2021 की नियमावली के तहत अब यह प्रत्येक विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय का कर्तव्य है कि वह आनलाइन स्टडी कंटेंट की रचना करे और उसे सुलभता से प्रत्येक छात्र-छात्रा को उपलब्ध कराये। संयोजक आन्तरिक गुणवत्ता प्रकोष्ठ डॉ. संजय कुमार माहेश्वरी, कम्प्यूटर विज्ञान विभाग की शिक्षिका नेहा गुप्ता, वाणिज्य विभाग के डॉ. तेजवीर सिंह तोमर विचार रखे। इस कार्यक्रम में वाणिज्य विभागाध्यक्ष डॉ. मन मोहन गुप्ता, समाजशास्त्र विभाग के अध्यक्ष डॉ.. जगदीश चन्द्र आर्य, डॉ. सुषमा नयाल आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *