Fri. Nov 15th, 2024

समर कैंप में खेल खेल में दिया जा रहा उपयोगी ज्ञान

राजकीय प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय कालसी में आयोजित पांच दिवसीय समर कैंप में नौनिहाल छुट्टियों का सदुपयोग कर रहे हैं। अजीम प्रेमजी फाउंडेशन की ओर से आयोजित कैंप में बच्चों को पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूक करने साथ ही वेस्ट मैटेरियल से उपयोगी सामान बनाना सिखाया जा रहा है। इसके साथ ही विभिन्न गतिविधियां भी कराई जा रही हैं।

फाउंडेशन की भावना पॉलीवाल ने बताया कि समर कैंप में बच्चों को खेल खेल में कुछ नया करना सिखाया जा रहा है। खासकर बच्चों को पर्यावरण संरक्षण को जागरूक किया जा रहा है। इसके लिए विभिन्न गतिविधियां संपन्न कराने के साथ ही पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने वाले सामान से घर में रखने वाले आकर्षक वस्तुएं बनाना सिखाया जा रहा है, जिससे ऐसे सामान को लोग घर से बाहर न फैंके। इसके साथ ही बच्चे कैंप में जमकर मस्ती कर रहे हैं। उन्हें उनकी रुचि के अनुसार डांस, संगीत, गायन का प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है। इस दौरान कई छुपी प्रतिभाएं सामने आ रही हैं। जिन बच्चों की रुचि गायन में है उनके अभिभावकों को बुलाकर अपने बच्चों के हुनर को निखारने की सलाह दी जा रही है। जबकि कई तरह के इंडोर गेम भी बच्चों को खिलाए जा रहे हैं। क्लास रूप में किताबों से दूर मनोरंजक गतिविधियों का बच्चे खूब आनंद ले रहे हैं। इस दौरान प्रधानाध्यापक दुर्गेश नंदनी, संदीप रावत, संजय सोलंकी, पवन पारासर, रेखा देवी, संतोष परमार, संजय डोभाल, अनुपमा, पवन पारासर आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *