Fri. Nov 15th, 2024

डैरेल मिशेल और टॉम ब्लंडेल शतक के करीब, न्यूजीलैंड ने दूसरी पारी में इंग्लैंड पर 227 रन की बढ़त बनाई

जीलैंड ने इंग्लैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में अपनी पकड़ मजबूत बना ली है। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने पर न्यूजीलैंड ने दूसरी पारी में चार विकेट पर 236 रन बना लिए हैं। उसने इंग्लैंड के खिलाफ 227 रनों की बढ़त हासिल कर ली है। न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 132 और इंग्लैंड ने 141 रन बनाए थे। डैरेल मिशेल 97 और टॉम ब्लंडेल 90 रन बनाकर नाबाद हैं। दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 180 रनों की साझेदारी कर इंग्लैंड को मुश्किल में डाल दिया है।

न्यूजीलैंड की पहली पारी

पहले दिन न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में खराब बल्लेबाजी की। टीम ने 27 रन पर ही पांच विकेट गंवा दिए थे। टॉम लाथम एक रन, विल यंग एक रन, कप्तान विलियम्सन दो रन, डेवोन कॉन्वे तीन रन और डेरिल मिशेल 13 रन बना सके। टॉम ब्लंडेल भी 14 रन और काइल जेमीसन छह रन बना सके। इसके बाद कॉलिन डी ग्रैंडहोम और टिम साउदी ने मिलकर न्यूजीलैंड की पारी संभाली। दोनों ने आठवें विकेट के लिए 41 रन की साझेदारी निभाई।

साउदी 26 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद कीवी टीम की पारी लुढ़क गई। एजाज पटेल सात रन और ट्रेंट बोल्ट 14 रन बना सके। ग्रैंडहोम 42 रन बनाकर नाबाद रहे। जेम्स एंडरसन और इस टेस्ट में डेब्यू कर रहे मैटी पॉट्स ने सबसे ज्यादा चार-चार विकेट झटके। वहीं, स्टुअर्ट ब्रॉड और कप्तान बेन स्टोक्स को एक-एक विकेट मिला।

इंग्लैंड की पहली पारी

जवाब में इंग्लैंड की शुरुआत बेहतरीन रही। एलेक्स लीस और जैक क्राउली ने 59 रन की ओपनिंग साझेदारी की। क्राउली 43 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद ओली पोप और पूर्व कप्तान जो रूट कुछ खास नहीं कर सके। पोप सात रन और रूट 11 रन बनाकर आउट हुए। जॉनी बेयरस्टो और कप्तान बेन स्टोक्स एक-एक रन बना सके।

विकेटकीपर बल्लेबाज फोक्स सात रन, लीस 25 रन, मैटी पॉट्स शून्य, ब्रॉड नौ रन और कन्कशन रिप्लेसमेंट मैथ्यू पार्किंसन आठ रन बनाकर आउट हुए। न्यूजीलैंड की ओर से साउदी ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए। वहीं, ट्रेंट बोल्ट को तीन विकेट और जेमीसन ने दो विकेट मिले। ग्रैंडहोम को एक विकेट मिला। इस तरह इंग्लैंड की टीम 141 रन पर सिमट गई और नौ रन की बढ़त हासिल की।

न्यूजीलैंड की दूसरी पारी

दूसरी पारी में न्यूजीलैंड टीम की शुरुआत एकबार फिर खराब रही। विल यंग एक रन बनाकर जेम्स एंडरसन की गेंद पर विकेटकीपर फोक्स के हाथों कैच आउट हुए। कप्तान केन विलियम्सन इस पारी में भी फेल रहे और 15 रन बनाकर पॉट्स की गेंद पर पवेलियन लौटे। पॉट्स ने विलियम्सन को पहली पारी में भी आउट किया था। टॉम लाथम 14 रन बना सके। वहीं, डेवोन कॉनवे 13 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद मिशेल और ब्लंडेल ने पांचवें विकेट के लिए 180 रनों की साझेदारी की। मिशेल 97 और ब्लंडेल 90 रन बनाकर नाबाद हैं। मैटी पॉट्स ने फिलहाल दो विकेट झटके हैं। वहीं, एंडरसन और ब्रॉड को एक-एक विकेट मिला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *