निवाई में पंचायत समिति की बैठक स्थगित:बैठक में केवल 10 मंडल की ही शामिल, केवल 7 सदस्यों ने किए साइन
निवाई में पंचायत समिति की साधारण सभा की मिंटिंग पंचायत समिति सदस्यों के कोरम पूरा नहीं होने पर बैठक स्थगित कर दी गई। पंचायत समिति की बैठक में केवल 10 सीआर ही शामिल हुए और जिनमें से भी 7 ही सदस्यों ने ही मिटिंग रजिस्टर में साइन किए जिससे कोरम पूरा नहीं हुआ। जिसकी वजह से मिटिंग स्थागित करनी पड़ी।
वित्तीय स्वीकृति के चलते नहीं हो रहे विकास कार्य
पंचायत समिति सदस्य मुरली मीणा, हनुमान मीणा, सियाराम शर्मा और अन्य ने बताया कि पंचायत समिति द्वारा विकास कार्यों के लिए प्रस्ताव तो ले लिए जाते हैं। लेकिन उन कार्यों पर वित्तीय स्वीकृति नहीं दी जाती है। वित्तीय स्वीकृति के अभाव में क्षेत्र में विकास कार्य नहीं हो पा रहे हैं। जिससे क्षेत्र की जनता की नाराज होती है।
पंचायत समिति सदस्यों को ऑफिस बुलाकर चर्चा
इसके बाद विकास अधिकारी डॉ.सरोज ने पंचायत समिति सदस्यों को अपने ऑफिस में बुलाकर उनसे चर्चा की और सभी कार्य करवाने का भरोसा दिलाया। मिंटिंग स्थगित होने के बाद एसडीएम त्रिलोकचंद मीणा ने सदस्यों के साथ बैठक कर क्षेत्र के विकास कार्यों को प्राथमिकता से पूरा करवाने का आश्वासन दिया।
काम पूरे करवाने के निर्देश
प्रधान रामावतार लांगडी ने बताया कि सभी सदस्यों को क्षेत्र के विकास हेतु 15 लाख रुपये से 30 लाख रुपये स्वीकृत किए हैं। उन्होंने कहा कि सदस्यों को किसी प्रकार की समस्या हो तो उसे बताना चाहिए जिससे उसका हल निकाला जा सके। एसडीएम त्रिलोकचंद मीणा ने मिटिंग में शामिल हुए विभिन्न विभागों के अधिकारियों से अधूरे कार्यों को पूरा करवाने के निर्देश दिए।