राजकीय महाविद्यालय थत्यूड़ में मुख्यमंत्री नवाचार योजना के तहत ऑटोमैटिक वेदर स्टेशन की स्थापना की गई है, जिससे मौसम के पूर्वानुमान से लेकर कृषि से संबंधित जानकारी आसानी से मिल सकेगी। साथ ही शोध संबंधी कार्यों में भी शिक्षकों और छात्र-छात्राओं को मदद मिलेगी।
शुक्रवार को प्राचार्य डा. पंकज पांडेय और तहसीलदार धनोल्टी साक्षी उपाध्याय ने ऑटोमैटिक वेदर स्टेशन का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि छात्रों को इस तकनीकी का अधिकाधिक उपयोग करना चाहिए। नोडल अधिकारी डा. बिट्टू सिंह ने स्टेशन की कार्य प्रणाली और कृषि में इसके उपयोग के बारे मे जानकारी दी। एसआरटी परिसर के वनस्पति विज्ञान के वरिष्ठ प्राध्यापक डा. प्रमोद उनियाल ने कहा कि इस स्टेशन की मदद से क्षेत्र में हल्की, तेज या भारी बारिश के साथ ओलावृष्टि की संभावनाओं का पूर्वानुमान लगाया जा सकेगा। इसका सबसे अधिक लाभ किसानों को मिलेगा। इस मौके पर डा. अंचला नौटियाल, डा. अनिल कुमार, डा. संदीप कश्यप, डा. संगीता कैंतुरा, डा. शीला बिष्ट, डा. अखिल गुप्ता, डा. संगीता खड़वाल, डा. संगीता सिदोला, डा. गुलनाज, डा. नीलम, डा. उमा, डा. नीलांजना आदि मौजूद थे।