क्वार्टर-फाइनल के पहले दिन फेल हुए मयंक, शुभमन और पृथ्वी शॉ, बागपत के सौरभ की घातक गेंदबाजी

रणजी ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल राउंड की शुरुआत हो चुकी है। क्वार्टर फाइनल में बंगाल-झारखंड, पंजाब-मध्यप्रदेश, मुंबई-उत्तराखंड और कर्नाटक-उत्तर प्रदेश के बीच मैच खेला जा रहा है। इस टूर्नामेंट के जरिए खिलाड़ी भारतीय टीम के लिए अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं। पहले दिन का खेल खत्म हो चुका है। स्पिनर सौरभ कुमार ने घातक गेंदबाजी की।
टूर्नामेंट के पहले ही दिन कुछ स्टार खिलाड़ी फेल रहे। इनमें मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, पृथ्वी शॉ, यशस्वी जायसवाल, मनीष पांडे और करुण नायर शामिल हैं। वहीं, कुछ घरेलू खिलाड़ियों का प्रदर्शन शानदार रहा। पंजाब के युवा कप्तान अभिषेक शर्मा और अनमोलप्रीत सिंह अर्धशतक से चूक गए, लेकिन उन्होंने अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया।
1. बंगाल vs झारखंड