Fri. Nov 15th, 2024

इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर ने कहा- मेरे रिकॉर्ड को आसानी से तोड़ देंगे जो रूट, तीनों फॉर्मेट के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज

जो रूट की 115 रनों की नाबाद पारी की बदौलत इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को लॉर्ड्स में खेले गए पहले टेस्ट में पांच विकेट से हरा दिया। न्यूजीलैंड ने 277 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे इंग्लैंड ने पांचवें दिन पांच विकेट गंवाकर हासिल कर लिया। इसके साथ ही इंग्लैंड की टीम तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है।

एक वक्त इंग्लैंड की टीम ने 69 रन पर चार विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद जो रूट, बेन स्टोक्स और बेन फोक्स ने संभलकर खेला और इंग्लिश टीम को जीत दिलाई। अपनी शतकीय पारी में रूट ने 10 हजार टेस्ट रन भी पूरे किए। वह इस मुकाम को छूने वाले सबसे युवा खिलाड़ी भी बन गए। उन्होंने इस मामले में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और दिग्गज क्रिकेटर सर एलिस्टेयर कुक को पीछे छोड़ा।
हालांकि, कुक ने कहा है कि रूट उनके रिकॉर्ड से काफी आगे निकल जाएंगे। कुक ने 31 साल के रूट की जमकर तारीफ की है। कुक ने कहा- रूट को बल्लेबाजी करते देखने में मजा आता है। वह एक कम्प्लीट बैटर हैं। मैंने उनके जैसा बल्लेबाज नहीं देखा। मेरे लिए पहले के दौर में जो सबसे अविश्वसनीय पारी खेल सकने वाले बल्लेबाज थे, वह केविन पीटरसन थे। हालांकि, अब तीनों फॉर्मेट में वह जो रूट हैं। उनकी कंसिस्टेंसी देखने लायक है।
कुक ने कहा- अगर रूट को चोट नहीं लगे तो वह मेरे रिकॉर्ड से मीलों आगे निकल जाएंगे। उनके बल्ले से निकलते रनों को रोकना बहुत कठिन है। मैं 30 के बाद थोड़ा धीमा पड़ गया था, लेकिन रूट के साथ ऐसा नहीं है। उनके शॉट में खतरा कम होता है। वह मैदान के चारों ओर रन बनाते हैं। वह 30-40 गेंदों को पहले आराम से खेलते हैं, फिर अपने शॉट लगाते हैं।
रूट एलिस्टेयर कुक के बाद 10,000 टेस्ट रन बनाने वाले इंग्लैंड के दूसरे बल्लेबाज हैं। टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की सूची में कुक 12,472 रन के साथ पांचवें स्थान पर हैं। रूट के फिलहाल 10,015 रन हैं। इस लिस्ट में भारत के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर 15,921 रन के साथ शीर्ष पर हैं।
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में इंग्लैंड को 277 रनों का लक्ष्य मिला था। इंग्लैंड की टीम 20वें ओवर में चार विकेट गंवा चुकी थी और मुश्किल में दिख रही थी। इसके बाद रूट और बेन स्टोक्स ने पांचवें विकेट के लिए 90 रन की साझेदारी की। स्टोक्स 54 रन बनाकर आउट हुए। 159 के कुल स्कोर पर इंग्लैंड को पांचवां झटका लगा। फिर विकेटकीपर-बल्लेबाज बेन फोक्स ने रूट के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए 120 रनों की नाबाद साझेदारी की और इंग्लैंड को पांच विकेट से जीत दिलाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *