इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर ने कहा- मेरे रिकॉर्ड को आसानी से तोड़ देंगे जो रूट, तीनों फॉर्मेट के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज
जो रूट की 115 रनों की नाबाद पारी की बदौलत इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को लॉर्ड्स में खेले गए पहले टेस्ट में पांच विकेट से हरा दिया। न्यूजीलैंड ने 277 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे इंग्लैंड ने पांचवें दिन पांच विकेट गंवाकर हासिल कर लिया। इसके साथ ही इंग्लैंड की टीम तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है।
एक वक्त इंग्लैंड की टीम ने 69 रन पर चार विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद जो रूट, बेन स्टोक्स और बेन फोक्स ने संभलकर खेला और इंग्लिश टीम को जीत दिलाई। अपनी शतकीय पारी में रूट ने 10 हजार टेस्ट रन भी पूरे किए। वह इस मुकाम को छूने वाले सबसे युवा खिलाड़ी भी बन गए। उन्होंने इस मामले में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और दिग्गज क्रिकेटर सर एलिस्टेयर कुक को पीछे छोड़ा।