रणजी ट्राफी 2022 : डेब्यू मैच में मुंबई के बल्लेबाज का धमाका, पहले जमाया शतक और फिर पूरे किए 150 रन
भारतीय क्रिकेट में एक से बढ़कर एक बल्लेबाज हुए हैं और उनकी पहली सीढ़ी घरेलू क्रिकेट होती है। इस वक्त रणजी ट्राफी के नाक आउट यानी क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले जा रहे हैं। टूर्नामेंट में मुंबई की तरफ से अपने फर्स्ट क्लास क्रिकेट की शुरुआत करने उतरे सुवेद पारकर ने धमाल बल्लेबाजी कर अपना नाम दिग्गजों कि लिस्ट में शामिल करवाया। पहले दिन शतक जमाने वाले इस खिलाड़ी ने दूसरे दिन 150 रन का आंकड़ा पार किया।
रणजी ट्राफी के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में मुंबई की टीम का सामना उत्तराखंड के साथ हो रहा है। पहले दिन सोमवार 6 जून को टास जीतकर मुंबई ने बल्लेबाजी चुनी। कप्तान पृथ्वी शा जल्दी अपना विकेट गंवा बैठे तो यशस्वी जायसवाल भी 35 रन ही बना पाए। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे डेब्यू कर रहे सुवेद ने मुश्किल में फंसी मुंबई के लिए दमदार पारी खेल डाली। अरमान जाफर के साथ उन्होंने टीम को संभाला और डेब्यू पर ही शतक जड़ दिया।
सुवेद का डेब्यू पर शतक
इस बल्लेबाज ने 123 गेंद खेलने कर अपने रणजी करियर का पहला पचास पूरा किया। इसके बाद उन्होंने और भी धीरज से बल्लेबाज करते हुए 206 गेंद पर 8 चौके और 2 छक्के जमाते हुए अपनी सेंचुरी पूरी की। सरफराज खान के साथ सुवेद ने 267 साझेदारी करते हुए टीम के स्कोर को 450 के करीब पहुंचाया। 290 गेंद खेलने के बाद सुवेद ने अपने करियर के पहले ही मैच में 150 रन का आंकड़ा भी पार कर लिया।
डेब्यू पर रणजी नाकआउट में शतक
सुवेद रणजी ट्राफी के नाक आउट में डेब्यू करते हुए शतक जड़ने वाले तीसरे बल्लेबाज बने। इससे पहले साल 1939 में बंगाल के बल्लेबाज बासिल मालकौम ने मद्रास के खिलाफ सबसे पहले डेब्यू पर शतक बनाकर इतिहास रचा था। इसके बाद साल 2017 में तमिलनाडु के खिलाफ नाकआउट में मुंबई की तरफ से डेब्यू करते हुए पृथ्वी शा ने यही कमाल दोहराया था। अब सुवेद भी इस लिस्ट में अपना नाम लिखवाने में कामयाब हुए हैं।