22वां ग्रैंड स्लैम जीतने वाले नडाल ने कहा- चोट के साथ दूसरा कोई ग्रैंडस्लैम नहीं खेलूंगा
पेरिस, वर्ष के दूसरे ग्रैंडस्लैम फ्रेंच ओपन में अपने करियर का 22वां ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने वाले स्पेन के राफेल नडाल ने कहा है कि वह पैर की चोट के साथ अब कोई दूसरा ग्रैंडस्लैम नहीं खेलेंगे।
नडाल फ्रेंच ओपन से पहले अपने पैर की चोट से परेशान थे। इसे देखते हुए उनका विंबलडन में खेलना संशय में है। उन्होंने हालांकि, फ्रेंच ओपन के फाइनल मुकाबले के बाद कहा था कि अगर उनका शरीर इजाजत देगा तो वह विंबलडन में जरूर खेलेंगे क्योंकि यह ऐसा टूर्नामेंट नहीं है जिसे वह छोड़ना चाहेंगे। नडाल का कहना है कि जिस तरह वह चोट के बावजूद फ्रेंच ओपन में खेले ऐसा वह अब दोबारा नहीं करना चाहेंगे।
यह पूछे जाने पर कि क्या वह इस चोट के साथ कोई अन्य ग्रैंडस्लैम खेल सकते हैं, जिसके कारण उन्हें अपना पैर सुन्न करने के लिए इंजेक्शन लगाने पड़े? इस पर नडाल ने कहा, मैं दोबारा से खुद को इस स्थिति में नहीं लाना चाहता। ऐसा एक ही बार हो सकता है लेकिन यह ऐसा नहीं है जिसे मैं पूरे जीवन फोलो करूं। यह इतिहास या रिकार्ड बनाने की बात नहीं है। मैं टेनिस खेलना पसंद करता हूं और मुझे प्रतियोगिता पसंद है। जो चीज मुझे आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती है वो है खेल के प्रति जुनून और उन पलों को जीना जो हमेशा मेरे अंदर रहते हैं।
उन्होंने कहा, बेशक मैंने अपने जीवन में टेनिस खेलने को प्राथमिकता दी है, लेकिन मेरी प्राथमिकता मेरे जीवन से बढ़कर नहीं है। अगर मैं अपने पास मौजूदा चीजों के साथ टेनिस खेलकर खुश हूं तो मैं आगे बढ़ता रहूंगा और मैं सक्षम नहीं हूं तो मैं अन्य चीजें करूंगा।