टी20 की कमान संभालने वाले 8वें भारतीय कप्तान बनेंगे ऋषभ पंत, कोहली को छोड़कर सभी ने जीता है पहला मैच
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला आज दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. मैच से एक दिन पहले केएल राहुल चोटिल होने के कारण सीरीज से बाहर हो गए थे. ऐसे में ऋषभ पंत को टी20 सीरीज की कमान सौंपी गई है. पंत टी20 में भारत की कमान संभालने वाले 8वें कप्तान होंगे. इससे पहले सात भारतीय खिलाड़ी टी-20 मैचों के लिए टीम का नेतृत्व कर चुके हैं.
विराट कोहली ने हारा पहला मैच
टी20 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2006 में सबसे पहले वीरेंद्र सहवाग ने भारत की कमान संभाली थी. इंडिया में टी20 के अभी तक के इतिहास में सात कप्तानों में सिर्फ विराट कोहली ही एकमात्र ऐसे खिलाड़ी रहे हैं, जिन्होंने अपना पहला मैच हारा है. वहीं सहवाग, एमएस धोनी, अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा, शिखर धवन और सुरेश रैना ने बतौर कप्तान पहले टी20 मुकाबले में जीत हासिल की है.
धोनी ने पाकिस्तान को हराया था
वीरेंद्र सहवाग ने 2006 में दक्षिण अफीका के खिलाफ 1 मैच में भारतीय टीम की कमान संभाली थी और यह मैच जीता था. धोनी ने विश्वकप में स्कॉटलैंड के खिलाफ कप्तानी की थी, लेकिन यह मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था. इसके बाद माही ने बतौर कप्तान टी20 में अपने पहले मैच में पाकिस्तान को हराया था. सुरेश रैना ने साल 2010 में जिंबाब्वे के खिलाफ 3 टी20 मैचों की कप्तानी की थी और विजय प्राप्त की थी.
धवन ने श्रीलंका को मात दी थी
अजिंक्य रहाणे ने साल 2015 में जिंबाब्वे के खिलाफ 2 मैचों में टी-20 की कप्तानी की और पहले मैच में जीत हासिल की थी. इसके बाद रन मशीन विराट कोहली की कप्तानी में 2017 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था, लेकिन पहले मैच में हार मिली थी. रोहित ने 2017 में श्रीलंका के खिलाफ बतौर कप्तान टीम की कमान संभाली और पहले मैच में जीत हासिल की थी. इसके बाद 2021 में शिखर धवन ने टी-20 की कमान संभाली और पहले मैच में श्रीलंका के खिलाफ जीत हासिल की थी