Fri. Nov 15th, 2024

नई दिल्ली की बायजूस एक्जाम प्रेप स्टूडेंट्स गरिमा तंवर और एकता ने सीडीएस 2022 परीक्षा में क्वालिफाई किया

नई दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की बायजूस एक्जाम प्रेप की दो स्टूडेंट्स गरिमा तंवर और एकता ने कम्बाइंड डिफेंस सर्विसेस (सीडीएस) 2022 परीक्षा में सफल होकर अपने शहर का गौरव बढ़ाया है। बायजूस एक्जाम प्रेप विश्व् की अग्रणी एडटेक कंपनी बायजूस की एक पेशकश है। इसके साथ तैयारी करते हुए गरिमा और एकता सबसे ज्यादा अंक पाने वाले उन अभ्यीर्थियों में शामिल हो गई हैं, जिन्होंने अपनी दक्षता और जुनून को साबित किया है। उनके अलावा 520 से ज्यादा आकांक्षी अभ्यर्थी बायजूस एक्जाम प्रेप की सहायता से इस परीक्षा में सफल हुए हैं।

आगे होकर नेतृत्‍व कर रहीं नई दिल्ली की एकता, जिन्होंने सीडीएस 2022 में क्वा‍लिफाई किया ने कहा मेरे द्वारा इस परीक्षा को उत्तीर्ण करने में बायजूस एक्जाम प्रेप की मैराथन सीरीज और लेक्चर्स ने मेरी बहुत मदद की है। मैंने कई मॉक टेस्ट्स देकर अपनी व्याकरण में सुधार किया जिससे मेरा शब्दीज्ञान बेहतर करने में भी मदद मिली बायजूस एक्जाम प्रेप ने दूसरे विषयों जैसे इतिहास और भूगोल में भी मेरी काफी मदद की पिछले वर्षों के प्रश्नपत्रों से मुझे समझ आया कि इस परीक्षा में किस तरह के प्रश्न पूछे जाते हैं जबकि मॉक टेस्ट्स ने अपनी कमजोरियों का विश्लेषण करने में मेरी मदद की और मूलभूत अवधारणाओं को मजबूत किया।”

सीडीएस 2022 में सफलतापूर्वक क्वालिफाई होने वालीं नई दिल्ली की एक अन्य स्टूडेंट हैं गरिमा तंवर अपनी खुशी जाहिर करते हुए गरिमा ने कहा बायजूस एक्जाम प्रेप अकेला प्लेटफॉर्म था जो परीक्षा के बारे में सबसे सही जानकारी दे रहा था और अनुमानित प्रश्नों ने बहुत मदद की शरद सर ने मेरा मनोबल बढ़ाया और उनके वीडियोज ने परीक्षा का पैटर्न और उसकी जरूरतें समझने में मेरी मदद की। मेरे पास कम समय था, लेकिन मुझे खुशी है कि मैंने बायजूस एक्जाम प्रेप से तैयारी की जिसकी गुणवत्तापूर्ण पठन सामग्री और पिछले वर्षों के प्रश्नपत्र भी काफी मददगार रहे।”

सीडीएस 2022 परीक्षा में बायजूस एक्जाम प्रेप स्टूडेंट्स के प्रदर्शन पर बात करते हुए बायजूस एक्जाम प्रेप के वरिष्ठ शिक्षक शरद मुदगल ने कहा बायजूस एक्जाम प्रेप ने हमेशा आकांक्षी अभ्यर्थियों को सही कंटेन्ट और टूल्स से सशक्त करने पर ध्यान दिया है जब वे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते हैं। सीडीएस 2022 के नये परिणामों ने प्रतियोगी परीक्षाओं के क्षेत्र में हमारे नेतृत्व की पुष्टि की है हमारे विद्यार्थियों ने न केवल इस परीक्षा में बाजी मारी बल्कि यह भी दिखाया कि व्यवस्थित संरक्षण और मार्गदर्शन की प्रतियोगी परीक्षाओं के दौरान आकांक्षी अभ्यर्थियों की सफल होने में मदद करने में महत्वपूर्ण भूमिका होती है। हमारे संरचित कोर्सेस, लाइव क्लांसेस, शंका समाधान सत्रों और मॉक टेस्ट्स ने दूसरों से अलग खड़ा होने और एक बार फिर इतिहास रचने में हमारी सचमुच मदद की है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *