दूसरी पारी में बेहतर हो गया विकेट’, हार के बाद ऋषभ पंत ने ऐसे किया अपना बचाव
भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला गंवा दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने विशाल स्कोर बनाया लेकिन वह इसे डिफेंड नहीं कर पाई. भारतीय टीम ने 4 विकेट खोकर 211 रन बनाए थे, जवाब में दक्षिण अफ्रीकी टीम ( ने महज 3 विकेट खोकर यह लक्ष्य हासिल कर लिया. हार के बाद भारतीय टीम के कप्तान ऋषभ पंत थोड़े निराश नजर आए. उन्होंने इस हार की जिम्मेदारी काफी हद तक अरुण जेटली स्टेडियम के विकेट पर थोप डाली. पंत ने कहा कि दूसरी पारी में विकेट बेहतर हो गया.
पंत ने कहा, ‘स्कोर बोर्ड पर हमारे पास पर्याप्त रन थे लेकिन मुझे लगता है कि हम अपनी रणनीतियों का एग्जीक्यूशन ठीक से नहीं कर पाए. हालांकि कई बार आपको विपक्षी टीम को भी क्रेडिट देना पड़ता है. मिलर और रासी ने शानदार बल्लेबाजी की. जब हम बल्लेबाजी कर रहे थे तो स्लोअर गेंद खेलना मुश्किल हो रहा था लेकिन दूसरी पारी में विकेट बेहतर होता गया. हम अपने स्कोर से खुश थे. अगली बार ऐसी परिस्थिति बनेगी तो हम और बेहतर प्रदर्शन करेंगे.’
मिलर और रासी ने छीन लिया भारत से मैच
भारतीय टीम इस मुकाबले में शुरू से हावी रही. इशान किशन (76) की दमदार पारी और अन्य भारतीय बल्लेबाजों की छोटी लेकिन तेजतर्रार पारियों की बदौलत भारत ने 211 रन जड़ डाले. जवाब में दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों ने शुरुआती विकेट खोने के बावजूद ताबड़तोड़ बल्लेबाजी जारी रखी. 81 रन पर 3 विकेट गंवाने के बाद अफ्रीकी बल्लेबाज डेविड मिलर (64) और रासी वान डेर डुसैं (75) ने 63 गेंद पर नाबाद 131 रन की साझेदारी कर भारत को मैच में पटखनी दे दी.