पहले टी20 में ऋषभ पंत ने अपने नाम किया यह खास रिकार्ड, महेन्द्र सिंह धोनी को पीछे छोड़ा
भारत-साउथ अफ्रीका के बीच पहले टी20 मैच के दौरान ऋषभ पंत ने एक और रिकार्ड अपने नाम कर लिया. दरअसल, केएल राहुल के चोटिल होने के बाद ऋषभ पंत ने इस मैच में कप्तानी की. ऋषभ पंत भारतीय टीम की कप्तानी करने वाले दूसरे सबसे कम उम्र के खिलाड़ी हैं. सबसे कम उम्र में भारत की कप्तानी करने का रिकार्ड पूर्व भारतीय खिलाड़ी सुरेश रैना के नाम है. सुरेश रैना ने 23 साल और 197 दिन की उम्र में भारत की कप्तानी की थी. ऋषभ पंत ने इस लम्हे को अपने करियर का सबसे गौरवपूर्ण पल बताया.
पंत भारत के दूसरे सबसे युवा कप्तान
ऋषभ पंत ने 24 साल 248 दिन में भारतीय टीम की कप्तानी की. इस तरह पंत सुरेश रैना के बाद दूसरे सबसे कम उम्र के कप्तान बने, जिन्होंने टी20 इंटरनेशनल में भारतीय टीम की कप्तानी की. वहीं, महेन्द्र सिंह धोनी जब भारतीय टीम के कप्तान बने थे, तब उनकी उम्र 26 साल 66 दिन थी. इसके अलावा ऋषभ पंत इंटरनेशनल क्रिकेट में कप्तानी करने वाले चौथे विकेटकीपर हैं. इससे पहले सैयद किरमानी, राहुल द्वविड़ और महेन्द्र सिंह धोनी भारतीय टीम की कप्तानी कर चुके हैं.
दिनेश कार्तिक की 3 साल बाद भारतीय टीम में वापसी
इस सीरीज के लिए 3 साल बाद दिनेश कार्तिक की भारतीय टीम में वापसी हुई है. गौरतलब है कि दिनेश कार्तिक ने इस सीजन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए शानदार बल्लेबाजी की. इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने आखिरी ओवरों में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए शानदार फिनिशिंग की. इसके अलावा हार्दिक पांड्या की भी भारतीय टीम में वापसी हुई है. इस साल हार्दिक पांड्या की कप्तानी में गुजरात टाइटंस ने खिताब अपने नाम किया.