उत्तरकाशी जिला अस्पताल में डायलिसिस यूनिट शुरू
जिला अस्पताल उत्तरकाशी में डायलिसिस यूनिट चालू कर दी गई है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन एवं हंस फाउंडेशन के सौजन्य से गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान ने रविवार को जिला चिकित्सालय को डायलिसिस मशीन की सौगात दी। विधायक ने यहां स्थापित डायलिसिस केंद्र का लोकार्पण किया।
विधायक ने कहा कि आमजनमानस को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देना राज्य सरकार की प्राथमिकता में है। जिला चिकित्सालय में डायलिसिस मशीन न होने के कारण यहां के मरीजों को डायलिसिस कराने देहरादून जाना पड़ता था। लेकिन अब किडनी मरीजों को जिला अस्पताल में यह सुविधा निशुल्क मिलेगी। विधायक ने अस्पताल में स्वास्थ्य व्यवस्थाएं सुधारने पर जोर दिया। इस मौके पर डीएम अभिषेक रुहेला भी रहे। डीएम ने वर्तमान में हंस फाउंडेशन के सहयोग से डायलिसिस संचालन को लेकर डॉक्टर्स व तकनीशियन की तैनाती की गई है। यहां तैनात डॉक्टरों को जल्द इसका प्रशिक्षण दिया जाएगा। यूनिट शुरू होने पर पहले दिन 11 मरीजों में अपना पंजीकरण करवाया। शुरूआत में मरीज विकास व जयवीर राणा का डायलिसिस किया गया। मौके पर सीएमओ डॉ केएस चौहान, सीएमएस डॉ बीएस रावत, हरीश डंगवाल, सुधा गुप्ता थे।