नरेन्द्रनगर पालिका ने नगर में शुरु करवाया सर्वें का कार्य
नरेंद्रनगर नगर पालिका की ओर से पालिका क्षेत्र में एक निजी कंपनी द्वारा शहर की नगर तथा लोगों की समस्याओं को लेकर सर्वें का कार्य शुरु किया गया है। जिसमें मुख्यता निजी भवन एवं भवनों में रह रहे किरायेदारों की गणना, डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन एंव शौचालयों के लिये बने सेफ्टी टैंक, स्ट्रीट लाइट के पोलों की गणना आदि सर्वें में शामिल किये गये है। नरेन्द्रनगर नगर पालिका ईओ अमरजीत कौर ने बताया कि सर्वें के दौरान यह भी देखने को मिला है, कि कई भवन स्वामियों द्वारा शौचालय का पानी खुले में छोड़ा गया है। ऐसे भवन स्वामियों के खिलाफ पालिका जल्द कार्रवाई करेगा। साथ ही नगर की स्ट्रीट लाइटों के सर्वें के लिये ड्रोन का प्रयोग किया जा रहा है। जिसके बाद प्रत्येक स्ट्रीट लाइट के पोल पर नंबर अंकित किया जाऐगा। लाइट खराब होने पर शिकायतकर्ता को पोल का नंबर बना सकेगा।
उधर सर्वें कार्य में लगी कंपनी के प्रबंधक सुनील कुमार ने बताया कि सर्वें टीम को लोगों द्वारा सही जानकारी उपलब्ध नहीं कराई जा रही है। जिससे सही डाटा नहीं मिल पा रहा है। सर्वे के दौरान स्थानीय लोग साफ सफाई के अलावा नालियों में कूड़ा जमा होने की शिकायतें बता रहे है।