Tue. Nov 19th, 2024

वेटरन प्रतियोगिता के लिए चेयरमैन बने आईएस नेगी

वेटरन क्रिकेट एसोसिएशन उत्तराखंड जल्द ही वेटरन क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित करेगी। इसके लिए एसोसिएशन ने आईएस नेगी को चेयरमैन और नारायण सिंह राणा को प्रेसीडेंट बनाया है।

रविवार को छिद्दरवाला की आयुष क्रिकेट एकेडमी में वेटरन क्रिकेट एसोसिएशन उत्तराखंड के पदाधिकारियों ने प्रेस वार्ता की। इसमें बीसीसीआई सेंट्रल जोन के वाईस प्रेसिडेंट प्रवीण त्यागी ने कहा कि वेटरन क्रिकेट 40 वर्ष से अधिक आयु के खिलाड़ियों का खेल है। पूरे देश को 5 जोन में बांटा गया है। नेशनल टूर्नामेंट अक्तूबर में गोवा में आयोजित होंगे। इस बार प्रतियोगिता का नाम चेतन चौहान मेमोरियल वेटरन चैंपियनशिप होगा। अगले साल वेटरन क्रिकेट की सिल्वर जुबली मनाई जाएगी।

उन्होंने कहा कि आईएस नेगी को चेयरमैन, नारायण सिंह राणा को प्रेसीडेंट व विक्रम देसवाल को जनरल सेक्रेटरी बनाया गया है। नवनियुक्त प्रेसिडेंट नारायण सिंह राणा ने कहा कि वेटरन क्रिकेट में उत्तराखंड महत्वपूर्ण भूमिका निभाने जा रहा है। जून से ही जिलास्तर पर टूर्नामेंट शुरू हो जाएंगे। इन्हीं से उत्तराखंड की टीम बनाई जाएगी। उन्होंने उम्मीद जताई कि जोनल टूर्नामेंट में उत्तराखंड बेहतर खेल दिखायेगा। इस दौरान वेटरन क्रिकेट के संस्थापक चेतन चौहान को मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। मौके पर चीफ पैटर्न सुनील बिष्ट, बिंदिया चौहान, पंकज शर्मा, भारत गुलाटी, इंद्रमोहन भाटिया, गणेश शर्मा, आलोक सक्सेना, विपिन त्यागी, पंकज लखेड़ा, अनिल वर्मा, राजेश आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *