Mon. Nov 18th, 2024

अगस्त्यमुनि क्षेत्र की समस्याओं को लेकर एसडीएम से मिला व्यापारियों का शिष्टमंडल

उद्योग व्यापार मंडल अगस्त्यमुनि ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर मुख्य बजार में थाने से लेकर बूड़ूबगड़ तक राष्ट्रीय राजमार्ग के डामरीकरण की मांग की है। व्यापारी नेताओं ने कहा कि मार्ग की हालत इतनी खराब बनी हुई है कि उसमे पड़े गड्ढों को केवल मिट्टी से पाट दिया जाता है। जिससे वाहनों के आवागमन के दौरान उड़ती धूल परेशानी का सबब बन रही है।

सोमवार को नगर क्षेत्र की समस्याओं को लेकर उद्योग व्यापार मंडल अगस्त्यमुनि के एक प्रतिनिधिमंडल ने अध्यक्ष नवीन बिष्ट के नेतृत्व में उपजिलाधिकारी अपर्णा ढ़ौडियाल से मिला। व्यापारियों ने एसडीएम को बताया कि अगस्त्यमुनि मुख्य बजार में थाने से लेकर बूड़ूबगड़ तक राष्ट्रीय राजमार्ग की हालत बहुत ही खराब है। जगह जगह गढ़ढ़े बने हुए हैं जो कभी भी दुघर्टना का कारण बन सकते हैं। कई वर्षों से एनएच ने इस पर डामरीकरण नहीं किया है। केवल मिट्टी से गड्ढों को पाट दिया जाता है।

ज्ञापन देने वालों में व्यापार संघ के महामंत्री त्रिभुवन नेगी, कोषाध्यक्ष मनोज चौहान, जिला महामंत्री मोहन रोतेला, सुनील नेगी, अनूप सेमवाल, भरत लाल आदि व्यापारी शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *