देवाल में दो ग्राम प्रधान व 47 ग्राम पंचायत सदस्य को होगा चुनाव
त्रि-स्तरीय पंचायत उपचुनाव में नामांकन के पहले दिन 48 प्रत्याशियों ने अपना नामांकनपत्र दाखिल किया। मंगलवार को नामांकन का आखिरी दिन है।
सोमवार को जिले के सभी ब्लाक मुख्यालयों में त्रि-स्तरीय पंचायत उपचुनाव के लिए प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया। प्रभारी सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी ललित मोहन गोदियाल ने बताया कि जिले के विभिन्न ब्लाकों की 37 ग्राम पंचायतों में प्रधान के रिक्त पद पर उप चुनाव के लिए नामांकन के पहले दिन 15 प्रत्याशियों ने नामांकन किया, जिसमें कोट ब्लाक में सबसे ज्यादा 5, थलीसैण्ंा व रिखणीखाल में 3-3, खिर्सू, कल्जीखाल, दुगड्डा व पौड़ी विकास खंडों में 1-1 प्रत्याशी शामिल हैं। उन्होंने बताया जिले में ग्राम पंचायत सदस्य के रिक्त 1086 पदों के सापेक्ष 33 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र जमा किया। गोदियाल ने बताया कि मंगलवार को नामांकन का आखिरी दिन है। नामांकन पत्रों की जांच 15, नाम वापसी 16 और चुनाव चिह्नों का आवंटन 17 जून को होगा। मतदान 27 जून, मतगणना व परिणाम की घोषणा 29 जून को होगी। संवाद
दो ग्राम प्रधान व 47 सदस्यों के लिए होगा चुनाव
देवाल ब्लाक में दो ग्राम प्रधान सहित 47 वार्ड मेंबरों के लिए 27 जून को उप चुनाव होगा। सोमवार से त्रिस्तरीय उप चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गई है। सेलखोला व चोटिंग ग्राम प्रधान का पद अनुसूचित जाति महिला के लिए आरक्षित है।
चुनाव आयोग की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक 13 जून को नामांकनपत्र लेने की प्रक्रिया शुरू हुई। 14 जून को नामांकनपत्र दाखिल होंगे। 15 को जांच होगी और 17 को चुनाव चिह्न आवंटित किए जाएंगे। 27 को मतदान और 29 जून को मतगणना होगी। खंड विकास अधिकारी अशोक कुमार शर्मा ने बताया कि चुनाव की प्रक्रिया सोमवार से शुरू हो गई है। दो ग्राम प्रधान और 47 ग्राम पंचायत सदस्य का चुनाव होना है